जिले की आबकारी विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही लावारिस 150 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त तथा 2000 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर किया गया नष्ट

जांजगीर-चांपा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)शुभम सिंह राजपूत:- वर्तमान समय में जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए लॉकडाउन की वजह से जिले की संपूर्ण देसी एवं अंग्रेजी मदिरा की दुकानें पूर्णता: बंद कर दी गई हैं जिससे जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों पर अवैध रूप से हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब की बिक्री भंडारण तथा परिवहन जोरों पर देखा जा रहा है जिस पर प्रतिबंध स्थापित कर उक्त नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु जिले की आबकारी विभाग द्वारा लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है इस कड़ी में आबकारी वृत्त बाराद्वार प्रभारी डी. के. प्रजापति द्वारा अपने क्षेत्र अंतर्गत चल रहे कच्ची महुआ शराब के कारोबार पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए 27 अप्रैल के दरमियान मुखबिर की सूचना पर लावारिस पड़े 150 लीटर कच्ची महुआ शराब जुमला कीमत लगभग 22,500 रुपए तथा 2000 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर नष्ट करने की बड़ी सराहनीय कार्रवाई की गई हैं। आपको बता दें कि कलेक्टर जांजगीर श्री यशवंत कुमार के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी श्री विजय सेन शर्मा की मार्गदर्शन में आज दिनांक 27-04-21 को जिला-जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.) के विभिन्न क्षेत्रों में लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाहियों का सिलसिला जारी रहा इसी कड़ी मे पुनः बड़ी कार्यवाही
करते हुएवृत बाराद्वार के ग्राम तांदुलडीह से लावारिस हालत में कुल 150 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर छतीसगढ़ अबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क) का एक प्रकरण कायम किया गया, जप्त शराब की अनुमानित क़ीमत लगभग 22,500 रू है। साथ ही 2000 kg महुआ लाहन का उपयुक्त तरीके से मौके पर नष्टीकरण की कार्यवाही करते हुए धारा 34(1)(च) का एक प्रकरण दर्ज किया गया। उक्त महुआ का अनुमानित मूल्य लगभग 80000 रू व इनसे अनुमानित 800 लिटर महुआ बनाई जा सकती थी जिसकी कीमत लगभग 1,20,000 रू होती। उक्त कार्यवाही में वृत्त बाराद्वार प्रभारी डी के प्रजापति , आबकारी भृत्य परसराम कहरा, बसंती बाई का महत्वपूर्ण योगदान रहा।