गौरेला पेड्रा मरवाही(सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त:-जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के सर्व कुम्हार समाज के पदाधिकारियों एवं जिले के सभी उपस्थित सदस्यों के द्वारा सर्व कुम्हार समाज के विकास और संवर्धन के लिए बैठक की आयोजन की गई,
सर्व कुम्हार समाज जिला गौरेला पेड्रा मरवाही ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कुम्हार निवासरत ग्राम में कुम्हार समाज की आजीविका हेतु मिट्टी खदान करने के लिए 5 एकड़ भूमि का प्रस्ताव शासन के आदेश पृष्ठ क्रमांक/2769 सन 2006 में दिया गया है, साथ ही सामाजिक कार्यक्रम के लिए सामाजिक भवन भूमि शासन द्वारा उपलब्ध कराई जाती है, परंतु जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में मिट्टी खदान व भवन निर्माण कुछ ग्राम में ही हुआ है, जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही की बहुत से ग्राम के लोग अभी भी वंचित है, जिसके परिपेक्ष में सर्व कुम्हार समाज के द्वारा अपनी 2 सूत्रीय मांग, कुम्हार समाज को 5 एकड़ भूमि,एवं सामाजिक भवन हेतु भूमि उपलब्ध कराए जाने की मांग हेतु कलेक्टर नम्रता गांधी गौरेला पेंड्रा मरवाही को सौंपा ज्ञापन,
सर्व कुम्हार समाज के जिलाध्यक्ष चैतराम प्रजापति ने कहा कि कुम्हार समाज ने सदियों से अपनी मेहनत से और खून पसीने से मिट्टी को अंगारों में तपाकर मिट्टी के बर्तन बनाकर बहुमूल्य तो बना लिया, पर आज भी उसका सही परिश्रमिक नहीं मिल पाता, धरती को अपनी खून और पसीने से खींचने वाले कुम्हार समाज के पास रहने की कोई भूमि नहीं है, छत्तीसगढ़ शासन को कुम्हार समाज के हितों की प्रतिपूर्ति करते हुए संरक्षण और संवर्धन करना चाहिए,
कुम्हार समाज के उक्त उक्त बैठक में सर्व कुम्हार समाज जिलाध्यक्ष चैतराम प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष रोहणी प्रजापति, जिला महासचिव जितेंद्र प्रजापति, जिला कोषाध्यक्ष कमलेश प्रजापति, जिला महामंत्री शिव भैया प्रजापति, जिला मीडिया मोती लाल प्रजापति, धनपुर के युवा प्रजापति नेता माखन प्रजापति सहित, राजेश प्रजापति, संतोष प्रजापति, अशोक प्रजापति, हनुमान प्रजापति, पुष्पराज प्रजापति, शिवप्रसाद, रामकुमार एवं सभी सर्व कुम्हार समाज के सदस्य उपस्थित रहे
,