गौरेला पेड्रा मरवाही(सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त:-पूरे छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान खरीदी की शुरुआत हो चुकी है, किसान अपने-अपने धान को धान खरीदी केंद्र मे टोकन के माध्यम से धान खरीदी केंद्र में विक्रय कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अवैध तरीके से धान भंडारण करके वाहनों से आवागमन पर लगाम लगाने के लिए, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में सघन अभियान चलाया जा रहा है, इसी के मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मरवाही आई, तिर्की के मार्गदर्शन पर मरवाही थाना प्रभारी नरेद्र सिंह एवं उनकी टीम के द्वारा मरवाही क्षेत्र के धान खरीदी केंद्रों में जाकर कर जगह-जगह चेकिंग कर बिना रजिस्ट्रेशन नंबर वाले 10ट्रैक्टर चालकों पर कार्यवाही की एवं 15 ट्रैक्टर पर नंबर लिखवाए,
ज्ञात हो 1 दिसंबर से पूरे छत्तीसगढ़ में धान खरीदी प्रारंभ हो चुकी है और मध्य प्रदेश की सीमा से अवैध धान परिवहन की आशंका बनी रहती है जिसे रोकने के लिए जिला कलेक्टर नम्रता गांधी एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा नया तरकीब निकाला गया है, इसे ध्यान में रखते हुए इस वर्ष मरवाही पुलिस द्वारा अवैध धान भंडारण एवं आवागमन को रोकने के लिए लगातार निरीक्षण जारी है, ज्ञात हो अधिकांश किसान अपने धाम को ट्रैक्टर के माध्यम से ही समिति केंद्र तक लेकर आते हैं ऐसे में बिना नंबर के ट्रैक्टर पर विशेष निगरानी की सतत आवश्यकता है, इस तारतम्य में मरवाही थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह, सहायक उपनिरीक्षक सीताराम सूर्यवंशी, सिपाही इंद्रपाल सिंह, सिपाही दिनेश जायसवाल, एवं उनकी टीम के द्वारा 10 बिना रजिस्ट्रेशन नंबर वाले ट्रैक्टर पर कार्रवाई करते हुए 15ट्रैक्टर पर नंबर लिखवाए,
10 बिना रजिस्ट्रेशन नंबर वाले पर कार्यवाही 15 ट्रैक्टरो पर नंबर लिखवाए
गौरतलब है कि जिला प्रशासन सख्त निर्देश के बाद मरवाही पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ सतत निगरानी से जिला पुलिस प्रशासन के निर्देशों के परिपालन करते हुए मरवाही थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह एवं उनकी टीम के द्वारा मरवाही थाना क्षेत्र के गांव गांव जाकर आने जाने वाले ट्रैक्टर चालक की चेकिंग करते हुए मध्य प्रदेश सीमा से आने जाने वाले ट्रैक्टरों चालकों पर निगरानी बनाये रखे हैं, ट्रैक्टर चालकों को ट्रैक्टर संबंधित सभी दस्तावेज की प्रतिपूर्ति की हिदायत दे रहे हैं,
अलबत्ता गौरेला पेड्रा मरवाही पुलिस प्रशासन के सुरक्षा के कड़े इंतजाम एवं जगह-जगह बैरियर में ट्रैक्टर चालक के सघन जांच के परिणाम स्वरूप मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ की सीमा में आने जाने वाले बिचौलिए पर लगाम लग गई है,