गौरेला पेण्ड्रा-मरवाही(सेंट्रल छत्तीसगढ़) प्रयास कैवर्त:-आज जिला पंचायत सदस्य एवम सांसद प्रतिनिधि एक अलग अंदाज में ही शिक्षा के प्रति बच्चो को जागरूक करने एवम मास्क की अनिवार्यता के लिए मरवाही विकासखण्ड के हायर सेकंडरी स्कूल बालक एवम बालिका जहा अध्य्यन रत है 12वी की छात्राओं को छेत्र से पढ़े और बढ़े लोगो से रूबरू कराकर आगे की पढ़ाई के लिए मार्गदर्शन दिए।जिला पंचायत सदस्य ने शासन की छात्रवित्ति स्कीम के बारे में बच्चो को बताया।और उन्होंने उदाहरण स्वरूप मरवाहि के कुछ ऐसे होनहार छात्रों के बारे में बताया जो इन्ही स्कूलों से आगे बढ़े है।वही सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए मास्क अनिवार्य रूप से पहने व साफ सफाई में ध्यान रखने की बात कही। शुभम पेन्द्रों के कुछ सहपाठी जो विभिन्न छेत्रो में शासन की सेवा कर रहे है उन्होंने बच्चो से विसय से संबंधित सवाल पूछे जिसमे अधिकांश बच्चो ने जवाब दिया ।उन्हें प्रोत्साहन के रूप में अनुविभागीय अधिकारी मरवाही श्री रवि सिंह ,सांसद प्रतिनिधि श्री राकेश मसीह,विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री दिलीप पटेल,जिला सदस्य श्री शुभम पेन्द्रों जी के द्वारा मास्क ,पेन वितरण कर बच्चो का हौसला बढ़ाया गया।
अनुविभागीय अधिकारी श्री रवि सिंह एवम शिक्षा अधिकारी ने भी अपने अनुभव शिक्षा को लेकर साझा किए। और बच्चो को विस्तार से मार्गदर्शन किया।एवम मास्क के प्रति अनिवार्यता लाने हेतु भी कहा।एवम इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहे।इसकी सराहना की।
बच्चो में काफी उत्साह देखा गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सदस्य के साथ आये उनके सहपाठी कविता सक्या ,अंकुर पेन्द्रों, कुलदीप चंद्रा,अनीश मसीह जो कि सभी पेशे से डॉक्टर इंजीनियर है।साथ ही साथ स्कूलों के प्राचार्य एवम शिक्षक गण सभी उपस्थित थे।