जांजगीर चांपा जिले के तीन आरक्षको पर गिरी निलंबन की गाज

जांजगीर चांपा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)शुभम सिंह राजपूत:-जांजगीर-चांपा जिला के दो अलग-अलग थानों में पदस्थ तीन आरक्षको को जांजगीर पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारुल माथुर द्वारा 30 अप्रैल के दरमियान निलंबित करने की कार्यवाही की गई है। मामले में निलंबित प्रथम आरक्षक आर क्रमांक 896 रामचरण ठाकुर मूलमुला थाने में पदस्थ था जिनके द्वारा 29 अप्रैल की देर शाम मूलमुला थाना प्रभारी उमेश साहू के साथ हाथापाई तथा गाली गलौज करते हुए अपने कर्तव्य के प्रति घोर अनुशासनहीनता प्रदर्शित किया गया जिसके उपरांत जांजगीर पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त आरक्षक के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए निलंबन की कार्यवाही की गई। वही संबंधित मामले पर हमारे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त आरक्षक कि जांजगीर बिलासपुर सीमा पर ड्यूटी लगा हुआ था उसी दरमियान अपने घरेलू काम के लिए उक्त आरक्षक के द्वारा थाना प्रभारी मूलमुला उमेश साहू से 2 घंटे की छुट्टी की मांग की गई परंतु थाना प्रभारी द्वारा छुट्टी पर रजामंदी नहीं जताई गई इस बात को लेकर आरक्षक रामचरण ठाकुर तथा थाना प्रभारी मूलमुला के बीच जंग छिड़ गई तथा उक्त आरक्षक के द्वारा अभद्र टिप्पणी करते हुए थाना प्रभारी से मारपीट कर अपनी अनुशासनहीनता को प्रदर्शित किया गया। मामले में निलंबित दो अन्य आरक्षक चांपा थाना में पदस्थ थे जिनके द्वारा 25 अप्रैल रविवार के दिन पेट्रोलिंग के दौरान चांपा निवासी प्रार्थी रविशंकर पटवा के साथ गाली गलौज करते हुए लाठी- डंडे से मारपीट करते हुए पुलिस प्रशासन की छवि को धूमिल की गई जिससे प्रार्थी को गंभीर चोटे आई तत्पश्चात प्रार्थी के द्वारा संबंधित विषय पर जांजगीर पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत की गई तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यवाही करते हुए 30 अप्रैल के दरमियान चांपा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक क्रमांक 326 जितेंद्र सिंह परिहार तथा आरक्षक क्रमांक 836 ईश्वरी राठौर को निलंबित करने की कार्यवाही की गई।