जांजगीर-चांपा: चोरों ने स्कूल को बनाया निशाना, कंप्यूटर समेत कई चीजें पार..

जांजगीर-चांपा (सेंट्रल छत्तीसगढ़)’साकेत वर्मा : डभरा थाना के छोटे कटेकोनी गांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अज्ञात चोरों ने बीते रविवार और सोमवार की दरमियानी रात को स्कूल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर स्कूल के शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और स्कूल के स्मार्ट क्लास रूम और दफ्तर के दरवाजे तोड़कर कीमती सामान ले उड़े.

कंप्यूटर सहित कई सामान ले उड़े चोरस्कूल में चोरी

जानकारी के मुताबिक चोर कंप्यूटर मॉनिटर, प्रिंटर, यूपीएस, बैट्री, एंपलीफायर, इनवर्टर, 8 बैट्री ले उड़े हैं. चोरों ने धावा बोलकर स्कूल में रखे सामान पर हाथ साफ किया और फरार हो गए. इसकी जानकारी सुबह करीब साढ़े 8 बजे तब लगी जब स्कूल के कर्मचारी कीर्तन टंडन स्कूल की साफ सफाई करने पहुंचे. कीर्तन ने स्कूल के शटर का ताला टूटा हुआ देखा और तत्काल स्कूल के दूसरे कर्मचारियों को इसकी सूचना दी.

आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज

स्कूल में चोरी

मामले की जानकारी स्कूल के प्राचार्य को दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही प्राचार्य और स्कूल के कुछ स्टाफ ने डभरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. बताया जा रहा है कि स्कूल में करीब 46 हजार रुपये के सामान की चोरी हुई है. डभरा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के आईपीसी की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है. साथ ही वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाशी में भी जुट गई है.

स्कूलों को निशाना बना रहे चोर

कोरोना संक्रमण की वजह से सभी स्कूल और कॉलेज बंद है. ऐसे में चोर इसका फायदा उठा रहे हैं. आए दिन चोरी की घटना सामने आ रही है. चोर सूनेपन का फायदा उठाकर स्कूलों को अपना निशाना बना रहे हैं.