![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/09/IMG_20200923_161156.jpg)
जांजगीर-चांपा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) : मालखरौदा क्षेत्र के अमलीडीह और भेड़ीकोना के बीच बोराई नदी पर बना पुल डूब गया है. पुल के ऊपर 4 से 5 फीट पानी बह रहा है. जिससे आवागमन बंद है. पानी का लेवल इतना ज्यादा है कि ब्रिज के दोनों तरफ बना डिवाइडर भी नहीं दिख रहा है. जिस कारण डभरा से हसौद बिर्रा, शिवरीनारायण मार्ग पर वाहनों का आना-जाना 22 सितम्बर की रात से बंद हो गया है.
लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. जिस कारण बोराई नदी में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. पुल के ऊपर पानी बहने से आवागमन बंद है. जिससे सड़क के दोनों तरफ लंबी कतारें लग गई है.
बोराई नदी का पानी ग्राम अमलीडीह और आसपास गांवों में भी फैल गया है. ये रास्ता 24 घंटे से बंद है. लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. बोराई नदी के पुल में आने से ट्रक चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बोराई नदी पर बने ब्रिज की ऊंचाई और चौड़ाई कम होने के कारण हर साल बाढ़ में पुल डूब जाता है, जिस कारण आम नागरिकों को आवागमन में परेशानी होती है.
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)