कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश मे घरों में झंडा लगाने का उत्साह लोगों में दिख रहा है जहां तिरंगे झंडे की ऐतिहासिक बिक्री पूरे देश भर में हो रही है । प्रधानमंत्री की अपील से ऐसा ही उत्साह आज नगर पंचायत पाली में भी दिखा जहां हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में घर-घर में झंडा लगाने की अपील करने हेतु तिरंगा पदयात्रा निकाली गई यात्रा शुरू होने से पूर्व लगातार बारिश हुई तथा कुछ समय के लिए जब बारिश रुकी तो यात्रा की तैयारी करते हुए तिरंगा पदयात्रा निकाली गई लेकिन कुछ समय में ही बरसात पुनः लौट आई लेकिन यात्रा में हिस्सा लेने आए देशभक्तों का अपने तिरंगे व वतन के प्रति उत्साह देखने लायक था जहाँ गिरते बारिश में तिरंगा यात्रा चलती रही,यह पद यात्रा पाली के ऐतिहासिक शिव मंदिर से प्रारंभ होकर गांधी चौक, पुराना बस स्टैंड,महामाया गली, बाजार मोहल्ला, अटल चौक शांति नगर होते नया बस स्टैंड टावर मोहल्ला पहुंची जिसके बाद शिव मंदिर के पास इसका समापन किया गया । इस तिरंगा यात्रा में नगर के पूर्व अध्यक्ष अजय जायसवाल, भाजपा के जिले के उपाध्यक्ष सजंय भावनानी,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष चिंटू राजपाल, अमन प्रताप सिंह,पाली भाजपा अध्यक्ष रोशन सिंह,पार्षद राजेश पारवानी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिला उपाध्यक्ष हरीश चावड़ा,रामनारायण पटेल, गुरुदयाल सिंह,अधिवक्ता तीरथ डिक्सेना, सजंय, मुकेश श्रीवास्तव, शिव महिला समिति की सदस्या श्रीमती प्रतीक्षा शर्मा, दिलीप पटेल, तिरंगा अभियान प्रभारी विवेक कौशिक, सह प्रभारी मुकेश कौशिक, विशाल मोटवानी,राजा डिक्सेना,बंटी जायसवाल,अनिल जायसवाल, छोटू पटेल, महेंद्र सिंह, सोनू सिंह राजपाल, रितेश जायसवाल, प्रभात दुबे, नवीन कुटारे, विक्की अग्रवाल, गौरव श्रीवास, दीपक शर्मा, सूरज कश्यप, विभूति कश्यप, दाऊ राम, मोहित भावनानी,दीपक राजपूत,राहुल, हिमांशु डिक्सेना,सुनील साहू,सहित आम नागरिक नगर के गणमान्य गण ,पत्रकार, महिलायें उपस्थित रहे
।