जवाहर नवोदय विद्यालय भूपदेवपुर में अब तक 23 कोरोना संक्रमित मिले..


रायगढ़(सेंट्रल छत्तीसगढ़) :
 छत्तीसगढ़ सहित देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. वहीं कोरोना वायरस के नये ओमीक्रोन वैरिएंट ने भी स्वास्थ्य विभाग विभाग की चिंता बढ़ा दी है.

22 स्कूल में, एक होम आइसोलेशन में

इधर रायगढ़ जिले की बात करें तो जवाहर नवोदय विद्यालय भूपदेवपुर (Jawahar Navodaya Vidyalaya Bhupdevpur) में अब तक 23 छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 22 विद्यालय में ही आइसोलेट किये गए हैं. जबकि एक होम आइसोलेशन में हैं.

6 संक्रमितों में हैं कोरोना के सिम्टम

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसएन केशरी (Chief Medical and Health Officer Dr SN Keshari) ने बताया कि 6 संक्रमितों में सिमटम हैं. बाकी सभी सामान्य हैं. सभी को नवोदय कैंपस में ही आइसोलेशन सेंटर बनाकर रखा गया है. 370 छात्र-छात्राओं के सैंपल लेकर जांच की गई थी. इनमें 23 संक्रमित हैं. शेष जिन लोगों का दोनों डोज कंप्लीट हो गया है, उन्हें घर भेजा जा रहा है. प्राइमरी संपर्क में आने वालों की भी ट्रेसिंग कर सैंपलिंग की जा रही है.