जर्जर और गड़्डे नुमा सड़क से चोटिया क्षेत्र की राहगीर हुए परेशान….

कोरबा/चोटिया (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : चोटिया चौंक से मोंगरहा गोलाई (मातिन दाई मंदिर) तक की लगभग पांच किलोमीटर दूरी तक सड़क की हालत अत्यंत ही जर्जर,


लगभग एक से दो फीट गड्डा प्रत्येक स्थान पर बन चूका है, जो बरसात के दिनों में और खतरनाक हो चूकी है,
पिछले वर्ष भी इसकी सुधार हेतू भाजपाइयों के द्वारा चक्काजाम किया गया था, जिसमें पोड़ी और पसान तहसीलदारों के द्वारा जल्द ही सुधार की जायेगी इस मामले पर अस्वासन दिया गया था लेकिन एक साल गुजर जाने के बाद भी किसी प्रकार न कोई मरम्मत की गई और नहीं शासन द्वारा सुध ली गई,


और आज सड़क सुरक्षा की तरह मुंह खोले बैठा है राहगीरों की किसी अनहोनी घटना को अंजाम देने हेतू,
पर शासन और क्षेत्र की प्रतिनिधि (जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, विधायक एवं सांसद महोदया) इस समास्या को लेकर कब आंख खोलेंगे भगवन ही मालिक है?

साकेत वर्मा की रिपोर्ट…!