जनता बोट किसी और को डालती है और बताती कुछ और है..


रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): 
विधानसभा चुनाव 2022 पर किए गए एग्जिट पोल पर सीएम भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ‘जनता के मन की बात जानना इतना आसान नहीं है. लोग वोट किसी और को डालते हैं और बताते कुछ और हैं. एग्जिट पोल कुछ लोगों के एसेसमेंट के आधार पर किया गया है. इतना बड़ा उत्तर प्रदेश है कुछ लोगों के आंकलन के आधार पर रिजल्ट नहीं बताया जा सकता है. आम जनता की बात पहले जैसे नहीं है अब तुरंत समझा नहीं जा सकता. वे भी उसी तरह की बात करते हैं कि लोग समझ ना पाएं’.

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश में भाजपा और पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान लगाया है, जबकि उत्तराखंड में मिलीजुली स्थिति बताई जा रही है. सीएनएन न्यूज 18, रिपब्लिक टीवी और न्यूज एक्स चैनलों के एग्जिट पोल के अनुसार उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 211-277 सीटें मिलने और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेतृत्व वाले गठबंधन को 119 से 160 सीटें मिलने का अनुमान है. इनमें से ज्यादातर ‘एग्जिट पोल’ में पंजाब में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आप की जीत का अनुमान लगाया है. इंडिया टुडे के ‘एक्जिट पोल’ में 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में आप को 76-90 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है. टीवी9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रेट के एग्जिट पोल में हालांकि, पंजाब में आप के लिए 56-61 सीटों का अनुमान जताया गया है.अधिकतर एग्जिट पोल में सत्तारूढ़ कांग्रेस को पंजाब में दूसरा स्थान मिलने का अनुमान जताया गया है. उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए अलग-अलग एग्जिट पोल में विधान सभा चुनाव में जीत का अनुमान व्यक्त किया गया है. कुछ एग्जिट पोल में गोवा में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना जतायी गई है, जबकि मणिपुर में भाजपा को प्रतिद्वंद्वियों पर बढ़त मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है.