जगदलपुर: करंट लगने से महिला की मौत,सामने आई विद्युत विभाग की लापरवाही.

जगदलपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): बारुपाटा गांव में करंट लगने से महिला की मौत हो गई. साथ ही एक मवेशी को भी अपनी चपेट में लिया है. जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक हैंडपंप के पास लगे विद्युत पोल में अचानक शॉट सर्किट हो गया. जिसके कारण हैंडपंप के 10 मीटर तक करेंट जमीन में फैल गया. इसी बीच बारुपाटा बड़ेपारा के हैंडपंप में घर से पानी भरने पहुंची ग्रामीण महिला करेंट की चपेट में आ गयी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. करेंट ने खंबे के पास मौजूद मवेशी को भी चपेट में ले लिया.

घटना के बाद ग्रामीणों ने लकड़ी के सहारे महिला को हैंडपंप से हटाने की कोशिश की. जिसमें ग्रामीणों को भी करेंट के झटके लगे. जिसके बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग को सूचित कर विद्युत लाइन बंद करवाई.