छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कोरबा की नई कार्यकारणी का किया गया गठन


हिमांशु डिक्सेना (कोरबा) : – छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कोरबा की नई जिलाकार्यकारणी की बैठक जिला अध्यक्ष राहुल डिक्सेना एवं संभागीय उपाध्यक्ष श्रीधर नायडू के तत्वाधान में जमनीपाली के कॉफी हॉउस में सम्पन्न हुई। जिसमें जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित रहे। जिसमें सर्वसम्मति से जिला कार्यकारिणी गठित की गई।


छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कोरबा की नई कार्यकारिणी में जिला संरक्षक पर श्री मोतीलाल नायक एवं श्री कृष्णा राठौर, जिला उपाध्यक्ष पर श्री बिरजू बाला एवं श्री कृष्ण गोपाल मित्तल, जिला महासचिव पर श्री दादू मनहर एवं श्री अनूप जायसवाल, जिला सचिव पर श्री शाजी थॉमस एवं मणि निंजा, जिला कोषाध्यक्ष में श्री हितेश अग्रवाल को मनोनीत किया गया है। इस बैठक में बांकीमोंगरा के ब्लॉक अध्यक्ष पर अजय मिश्रा को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया है। जिलाकार्यकारणी के सदस्य भी मनोनीत किये गए। इस बैठक में संभागीय सम्मेलन को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। जिसमें अगस्त माह में निर्धारित किये जाने पर सहमति बनी। जिसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविंद अवस्थी एवं प्रदेश महासचिव श्री विश्व दीपक राई को इस विषय पर अवगत कर सूचित किया गया। जिसमें उनकी अनुशंशा पर सभी पदों को निर्धारित किया गया।