छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे लगातार कोरोना के मामले, सोमवार को मिले 4120 कोरोना के नए मरीज,4 की मौत.


रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): 
प्रदेश में सोमवार को 53 हजार 157 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 4120 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं प्रदेश में आज 4 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. रायपुर में 3 और बिलासपुर में 1 की मौत कोरोना से हुई है. वहीं प्रदेश में आज पॉजिटिविटी दर 7.75% है.

प्रदेश के कुछ प्रमुख जिलों की बात की जाए तो यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और रायगढ़ जैसे शहरों में तो कोरोना मरीजों की संख्या लगाता बढ़ रही है. सोमवार का रायपुर में 1185 कोरोना केस दर्ज किए गए हैं.

जिलासंक्रमित मरीजों की संख्या
रायपुर1185
दुर्ग479
बिलासपुर459
रायगढ़342

प्रदेश में कोरोना तीसरी लहर लगातार तेजी से फैल रही है. तेजी से लोग इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं. प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 19,222 हो गई है.छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. 1 जनवरी से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. आज 4120 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. हर दिन औसतन दोगुना संक्रमण हो रहा है. इन आंकड़ों से स्वास्थ्य विभाग परेशान है.

1 जनवरी से 9 जनवरी के बीच कोरोना ग्राफ पर एक नजर

डेटसंक्रमित मरीजों की संख्या
1 जनवरी279
2 जनवरी290
3 जनवरी698
4 जनवरी1059
5 जनवरी1615
6 जनवरी2400
7 जनवरी2827
8 जनवरी3455
9 जनवरी2,502
10 जनवरी4120