छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा, गुरुवार को मिले 150 कोरोना संक्रमित मरीज..


रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़)
: छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा (risk of third wave in Chhattisgarh) तेजी से मंडरा रहा है. यहां हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े बढ़ते जा रहे है. बीते 6 दिनों के अंदर छत्तीसगढ़ में कोरोना केसों की रफ्तार चार गुना से ज्यादा बढ़ गई है. गुरुवार को छत्तीसगढ़ में करीब 24 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच (Increase of corona cases in Chhattisgarh) की गई. इस जांच के बाद कुल 150 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं आज किसी भी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई है. प्रदेश मे पॉजिटिविटी दर गुरुवार को 0.61 फीसदी रही. करीब प्रदेश के 2 जिलों में आज एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिला है. इन जिलों में बेमेतरा , नारायणपुर शामिल है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ, लगातार बढ़ रहे हैं केस

  • 25 दिसंबर शनिवार, 37 कोरोना मरीजों की पहचान
  • 26 दिसंबर रविवार, 46 नए कोरोना मरीज मिले
  • 27 दिसंबर सोमवार, 49 नए कोरोना मरीजों की हुई पहचान
  • 28 दिसंबर मंगलवार, कोरोना मरीजों का आंकड़ा 69 तक पहुंचा
  • 29 दिसंबर बुधवार, कुल 106 कोरोना संक्रमित मरीज मिले
  • 30 दिसंबर गुरुवा को कुल 150 कोरोना मरीज मिले

इन जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की पहचान

गुरुवार को रायगढ़ में सबसे ज्यादा 32 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि बिलासपुर में कुल 31 कोरोना मरीज पाए गए हैं. वहीं रायपुर में 28 और कोरबा मे 21 कोविड-19 पॉजिटिव मरीज मिले हैं

हरकत में बिलासपुर प्रशासन

लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों के बाद बिलासपुर जिला प्रशासन हरकत में आया है. जिले के आदर्श कॉलोनी, प्रगति पार्क सहित दो क्षेतों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. जबकि पुराना हाईकोर्ट रोड, सरकंडा, लिंक रोड और शनिचरी बाजार के इलाके को माइक्रो केंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. कंटेनमेंट जोन में मरीजो की पहचान होने के बाद इन इलाकों की सभी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. कंटेनमेंट जोन में घर पहुच सेवा के माध्यम से जरूरी सामानों की पूर्ति की जाएगी. इन इलाकों में सभी गाड़ियों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा