छत्तीसगढ़ में कमजोर पड़ा कोरोना,रविवार को मिले 19 नए मरीज..

रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): दूसरी लहर के बाद छत्तीसगढ़ में कोरोना केसों की संख्या में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. छत्तीसगढ़ में रविवार को सिर्फ 19 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. आज कुल 17 हजार 660 लोगों का कोविड-19 टेस्ट किया गया. जिसमें कुल 19 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 0.11 फीसदी पहुंच गया है. जबकि रविवार को किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है.

health bulletin

हेल्थ बुलेटिन

जिलेवार आंकड़ों की बात की जाए तो दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर में कोरोना के सिर्फ एक एक संक्रमित मरीज मिले हैं. सबसे ज्यादा मरीज 4 मरीज जांजगीर चांपा में पाए गए हैं. जबकि बालोद में 3 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. छत्तीसगढ़ में कुल 49 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौटे हैं. जिसमें 39 मरीज होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं. जबकि 10 लोग हॉस्पिटल में ठीक हुए हैं.

छत्तीसगढ़ में अब भी बाहर से आने वालों को कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य है. बाहर से आने वाले लोगों को RTPCR टेस्ट दिखाना जरूरी है. इसके अलावा वैक्सीनेशन की रफ्तार भी प्रदेश में तेजी से जारी है. अभी फेस्टिव सीजन होने की वजह से वैक्सीनेशन की रफ्तार में कमी आई है. एक आंकड़े की माने तो प्रदेश में अब तक 1 करोड़ 39 लाख 59 हजार 190 कुल डोज लगाए गए हैं.

health bulletin

हेल्थ बुलेटिन

जिसमें 18 से 44 आयु वर्ग के 49 लाख 36 हजार 373 लोगों को पहला डोज और 5 लाख 75 हजार 75 को दूसरा डोज लगाया जा चुका है. वहीं प्रदेश में ओवरऑल कोरोना वैक्सीनेशन की बात की जाए तो 1 करोड़ 9 लाख से ज्यादा लोगों को पहली डोज और 30 लाख 55 हजार से ज्यादा लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है.