छत्तीसगढ़ में 6 दिनों में 9 फीसदी पॉजिटिव रेट

रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है. स्वास्थ्य विभाग से जारी आकड़ों के अनुसार पॉजिटिविटी रेट बीते 6 दिनों से लगातार घट रही है. 9 मई को प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 19 फीसदी रह गई है. रविवार को 48 हजार 732 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 9120 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 5 अप्रैल के बाद पहली बार पॉजिटिविटी रेट घटकर 20 प्रतिशत से नीचे आई है.

रायपुर के पॉजिटिविटी रेट में भी आई गिरावट

छत्तीसगढ़ में संक्रमण दर 4 मई तक 28 प्रतिशत थी, 5 मई को 25 प्रतिशत रही, 6 मई को 23 प्रतिशत, 7 मई को 22 प्रतिशत, 8 मई को 20 प्रतिशत और 9 मई को घटकर 19 प्रतिशत रह गई है. रायपुर जिले की पॉजिटिविटी दर में भी अच्छी गिरावट देखी गई है. 2 मई को रायपुर जिले पॉजिटिव रेट 31 प्रतिशत थी, जो घटकर अब 15 प्रतिशत रह गई है. पिछले एक सप्ताह के दौरान रायपुर में 3 मई और 4 मई को 25-25 प्रतिशत, 5 मई को 21 प्रतिशत, 6 मई को 18 प्रतिशत, 7 मई और 8 मई को 16-16 प्रतिशत और 9 मई को 15 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट रही है.

रविवार को 48 हजार से अधिक सैंपल की हुई जांच

छत्तीसगढ़ में रोज बड़ी संख्या में सैंपल की जांच की जा रही है. रविवार को 48, 732 सैंपल की जांच हुई. इससे पहले प्रदेश में पिछले तीन दिनों से रोजाना 61 हजार से अधिक सैंपल जांचे जा रहे हैं. 6 मई को प्रदेश भर में 61 हजार 344, 7 मई को 61 हजार 939 और 8 मई को 61 हजार 914 सैंपलों की जांच की गई. हालांकि 9 अप्रैल को रविवार होने की वजह से प्रदेश में केवल 48,732 लोगों का ही कोरोना टेस्ट किया गया था.

छत्तीसगढ़ में 7 लाख लोग कोरोना को दे चुके हैं मात

छत्तीसगढ़ में अबतक 7 लाख से अधिक लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में अब 8 लाख 42 हजार 356 कोरोना संक्रमित मिले हैं. 7 लाख 1 हजार 116 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें से 81% यानी 5 लाख 68 हजार 636 मरीज ने होम आइसोलेशन में इलाज कराकर कोरोना पर विजय पाई है. 1 लाख 32 हजार 480 कोरोना संक्रमित कोविड हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश की रिकवरी दर अभी 83 प्रतिशत से अधिक है.