रायपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़)/साकेत वर्मा:- पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया गया है. 49 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला किया गया है. डीजीपी डीएम अवस्थी ने ट्रांसफर के आदेश जारी किए हैं.
ट्रांसफर लिस्ट
ट्रांसफर लिस्ट
पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टरों के तबादले की लिस्ट जारी की गई है. लिस्ट में 23 निरीक्षक, 26 उप निरीक्षकों सहित 49 पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के नाम शामिल हैं. लिस्ट में रायपुर, धमतरी, दुर्ग, बस्तर, राजनांदगांव सहित कई जिलों के अधिकारियों के नाम शामिल हैं.
बता दें, इससे पहले 29 जून को राज्य सरकार ने 7 जिलों के SP के तबादले का आदेश जारी किया था, जिसमें रायपुर के SSP आरिफ शेख की जगह अजय यादव को रायपुर जिले की कमान सौंपी गई थी. राजधानी के तत्कालीन SSP आरिफ शेख को ईओडब्ल्यू और एसीबी में पुलिस महानिरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
कोरोना संकट काल में छत्तीसगढ़ में तबादलों का दौर जारी है.
अबतक हुए ट्रांसफर पर एक नजर
- 26 मई को राज्य में 50 से ज्यादा IAS अफसरों के तबादले किए गए थे.
- 28 मई को राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ था.
- 8 जून को रायपुर नगर निगम के 10 अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ था.
- 16 जून को कोरबा में 27 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया था.
- 23 जून को धमतरी में करीब 34 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया था.
- 29 जून को छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने 13 IPS समेत 15 अफसरों के ट्रांसफर किए गए थे. इसमें 7 जिलों के एसपी भी बदले गए थे.
- 8 जुलाई को छत्तीसगढ़ सरकार ने 12 ओएसडी की नियुक्ति के आदेश जारी किए थे.
- 10 जुलाई को राज्य सरकार के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने 25 अधिकारियों-कर्मचारियों का तबादला आदेश जारी किया था.
- 13 जुलाई को धमतरी और मुंगेली में बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों के तबादले