छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट: गुरुवार को मिले सिर्फ 2 संक्रमित मरीज ,16 जिलों में नही मिले कोरोना.


रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): 
प्रदेश में अभी भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी कम है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी सिर्फ 37 है. प्रदेश के 16 जिले में आज कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों में एक्टिव मरीजों की संख्या प्रदेश में बढ़ी है, लेकिन अभी भी काफी कम संक्रमित मरीज रोजाना प्रदेश में मिल रहे हैं.

2 कोरोना संक्रमित मिले: गुरुवार को 4 हजार 92 सैंपल की जांच की गई, जिसमें मात्र 2 संक्रमित मरीज मिले हैं. रायपुर और जसपुर में एक-एक संक्रमित मरीज आज मिले हैं. आज किसी की भी मौत प्रदेश में कोरोना से नहीं हुई है. प्रदेश में आज एक्टिव मरीजों की संख्या 37 है. प्रदेश में आज 10 लोग डिस्चार्ज हुए. 10 होम आइसोलेशन में रहकर मरीज ठीक हुए हैं.

16 में नहीं मिले कोरोना संक्रमित: प्रदेश के 16 जिले में आज कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. प्रदेश के 12 जिले ऐसे हैं, जहां 1 से 12 के बीच कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या है. रायपुर में 12, दुर्ग में 6, राजनांदगांव में 2, बेमेतरा में 1, धमतरी में 1, बलोदा बाजार में 1, बिलासपुर में 7, रायगढ़ में 2, सरगुजा में 1, कोरिया में 1, जसपुर में 1 और बस्तर में 2 एक्टिव मरीज है. प्रदेश में आज सिर्फ 2 संक्रमित मरीज मिले हैं. रायपुर और जसपुर में एक-एक संक्रमित मरीज आज मिले हैं.