रायपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): प्रदेश में अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने लगी है. बुधवार को 37 हजार 98 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 1291 लोग संक्रमित मिले हैं. पॉजिटिविटी दर 3.29 प्रतिशत है. 10 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. ओमीक्रोन से संक्रमित मरीजों की संख्या 47 है.
छत्तीसगढ़ के जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज
रायपुर में सबसे ज्यादा 164 संक्रमित मरीज मिले. इसके अलावा दुर्ग में 94, बिलासपुर में 78, रायगढ़ में 41 संक्रमित मरीज मिले. छत्तीसगढ़ में टोटल संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार 595 हो गई है.
कोरोना से मौतों का आंकड़ा
प्रदेश में बुधवार को 10 लोगों की मौत कोरोना से हुई. जिसमें दुर्ग में 3, राजनांदगांव में 1, रायपुर में 4, धमतरी में 1, महासमुंद में 1 की मौत कोरोना संक्रमण से हुई. इनमें 8 लोग को-मोबिडिटी के साथ संक्रमित हुए थे. 2 की मौत आज कोरोना से हुई.
छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन
प्रदेश में वैक्सीन का पहला डोज लगाने वालों की संख्या 100 प्रतिशत हो गई है. जो कि प्रदेश के लिए एक अचीवमेंट की बात है. अबतक प्रदेश में हुए वैक्सीनेशन के आंकड़े की बात की जाए तो प्रदेश में 3 करोड़ 62 लाख 27 हजार 911 डोज लगाए जा चुके है. जिसमे पहला डोज लगाने वालों की संख्या 100 प्रतिशत हो गई है. 75 प्रतिशत यानी 1 करोड़ 49 लाख 51 हजार 641 लोगों को वैक्सीन का सेकंड डोज लगाया जा चुका है. 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के वैक्सीनेशन तेजी से किया जा रहा है. अब तक 63 प्रतिशत यानी 10 लाख 39 हजार 907 बच्चों को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है. बूस्टर डोज की प्रक्रिया भी 10 जनवरी से शुरू हो चुकी है. फ्रंटलाइन वर्कर , स्वास्थ्य कर्मी और 60 प्लस को-मोबिडिटी के मरीजों को यह बूस्टर डोज लगाए जा रहा है. अब तक सिर्फ 25% यानी 3 लाख 00 हजार 209 लोगों को ही बूस्टर डोज लगाया गया है.