छत्तीसगढ़िया फिल्म 2 अप्रैल से अमेरिका में मचाएगी धमाल,जानिए छत्तीसगढ़ में कब होगी रिलीज.


रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़) : 
गजेंद्र श्रीवास्तव प्रोडक्शन में बनी छत्तीसगढ़ की फिल्म “मार डारे मया म” 2 अप्रैल (chhattisgarhi movie mar dare maya mein) को अमेरिका में रिलीज होगी. छत्तीसगढ़ की यह पहली फिल्म है, जो अमेरिका के 2 शहरों में रिलीज होने जा रही है. वहीं 8 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के करीब 20 शहरों के 25 स्क्रीन पर यह फिल्म रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को रायपुर और धमतरी में फिल्माया गया है. फिल्म में मुख्य किरदार एक्टर अनुज शर्मा और एक्ट्रेस लिप्सा मिश्रा ने निभाया है. करीब 35 दिनों में इस फिल्म को शूट किया गया है.

अमेरिका में रिलीज होने वाली छत्तीसगढ़ की यह पहली फिल्म : अमेरिका के न्यू जरसी और अटलांटा जॉर्जिया, सैन फ्रांसिस्को जैसे शहरों में नाचा के सहयोग से छत्तीसगढ़ी फिल्म को दिखाया जाएगा. इसके पहले भी फिल्म फेस्टिवल के माध्यम से अमेरिका में कई हिंदी फिल्म प्रकाशित की गई है. यह पहली बार होगा कि छत्तीसगढ़ी फिल्म को अमेरिका में रिलीज किया जाएगा. बता दें कि 2 अप्रैल को यह फिल्म अमेरिका में रिलीज होने जा रही है.

“मार डारे मया म” फिल्म का गाना यूट्यूब पर वायरल : “मार डारे मया म” फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में अनुज शर्मा और लिप्सा मिश्रा नजर आएंगे. वहीं विलेन के रूप में सुनील तिवारी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. पूरे फिल्म को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और धमतरी में सिर्फ 35 दिनों में ही शूट किया गया है. फिल्म का गाना यूट्यूब पर पहले से ही हिट हो चुका है. “मार डारे मया म” गाने को अबतक 40 लाख व्यूज मिल चुके हैं.