बिलासपुर( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जस्टिस शरद गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है. जस्टिस गुप्ता ने सेवानिवृत्ति से एक महीने पहले ही इस्तीफा दे दिया है. राष्ट्रपति को भेजे त्यागपत्र में उन्होंने लिखा है कि राज्य सरकार से उन्हें नया असाइनमेंट मिलने वाला है. जिसके लिए उन्होंने अपनी सहमति दे दी है.
सरकार में मिल सकती है बड़ी जवाबदारी
उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही राज्य सरकार जस्टिस गुप्ता को किसी आयोग में महत्वपूर्ण पद की जवाबदेही दे सकती है. जस्टिस गुप्ता के पहले भी ऐसे अवसर आए है जब न्यायिक सेवा से इस्तीफा देकर लोग महत्वपूर्ण पदों की जवाबदेही संभालते रहे हैं.
आयोग में की पद हैं खाली
फिलहाल हाईकोर्ट जस्टिस के स्तर के वैसे कई पद खाली हैं. मसलन मानवाधिकार आयोग, इंडस्ट्रियल ट्रिब्यूनल, रेरा अपीलीय ट्रिब्यूनल, पुलिस बोर्ड, जीएसटी ट्रिब्यूनल. कयास लगाए जा रहे हैं कि जस्टिस गुप्ता को इन्हीं में से कोई दायित्व मिल सकता है.