रायपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार बड़ा प्रसासनिक फेरबदल किया है. शनिवार देर रात सामान्य प्रशासन विभाग ने 29 IAS अफसरों के तबादला आदेश जारी किया गया है. आदेश में कई जिलों के कलेक्टरों को बदला गया है. वहीं कई IAS अफसरों को मंत्रालय से जिला और जिला से मंत्रालय भेजा गया है. जारी आदेश के अनुसार रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन को जनसंपर्क विभाग का आयुक्त बनाया गया है. वहीं रायपुर नगर निगम कमिश्नर सौरव कुमार को रायपुर का नया कलेक्टर बनाया गया है.
इन IAS अफसरों के हुए तबादले
- तारण प्रकाश सिन्हा राजनांदगांव के कलेक्टर बनाए गए हैं.
- जितेंद्र शुक्ला को जांजगीर-चांपा के कलेक्टर होंगे.
- अजीत बसंत मुंगेली के कलेक्टर बनाए गए हैं
- श्याम धावड़े को कोरिया के नए कलेक्टर होंगे.
- इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल को बलरामपुर कलेक्टर बनाया गया है.
- कोरिया कलेक्टर सत्यनारायण राठौर को मंत्रालय बुलाया गया है.
- धमतरी कलेक्टर जेपी मौर्य को मंत्रालय में पदस्थ किया गया है.
- किरण कौशल को मार्कफेड का नया एमडी बनाया गया है.
- टोपेश्वर वर्मा को खाद्य विभाग के साथ साथ परिवहन आयुक्त बनाया गया है.
- रानू साहू को कोरबा कलेक्टर बनाया गया है
- पदुम सिंह एल्मा को धमतरी कलेक्टर बनाया गया है.
- भोस्कर विलास संदीपन बेमेतरा कलेक्टर बनाए गए हैं