छत्तीसगढ़ में सोमवार को 1,525 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान ,राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 9,205 ,वहीं 527 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज

रायपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ में कोरोना एक बार फिर कहर बरपा रहा है. सोमवार को प्रदेश में 1,525 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 527 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 9,205 हो गई है. वहीं सोमवार को कुल 10 लोगों की मौत हुई है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना ब्लास्ट

दुर्ग में सोमवार को सबसे ज्यादा 468 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. दूसरे नंबर पर राजधानी रायपुर रहा, जहां सोमवार को 349 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.

राजधानी रायपुर में 2854 एक्टिव केस हैं. रायपुर में सोमवार को 349 नए मरीजों की पहचान हुई है. जब लगा कि प्रदेश में कोरोना के केस कम हो रहे हैं. जिंदगी पटरी पर लौट रही है. तब लोग लापरवाह हो गए. शासन-प्रशासन ने भी नियमों में ढील दे दी. इसी का परिणाम है कि आज फिर से लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू की चर्चा हो रही है. वक्त रहते सावधानी नहीं बरती गई तो तो आने वाले दिनों में और भी भयानक मंजर देखने को मिल सकते हैं. लगातार बढ़ते केसों ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है.

सोमवार के आंकड़े-

नए केस1,525
अस्पताल से डिस्चार्ज22
कुल एक्टिव केस9,205
मौत10
कुल मौत3962
टेस्ट35,933

पिछले एक सप्ताह में लगातार बढ़े कोरोना के केस-

  • 22 मार्च-1,525 केस मिले
  • 21 मार्च-1 हजार केस
  • 20 मार्च-1,273 केस
  • 19 मार्च-1,097 मरीज मिले
  • 18 मार्च-1066 केस मिले
  • 17 मार्च-887 मरीजे मिले
  • 16 मार्च-856 नए केस
  • 15 मार्च-645 केस मिले