रायपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 13 हजार 628 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. लगातार दूसरे दिन प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 14 हजार के नीचे है. रायपुर में आज 818 कोरोना मरीज मिले हैं. प्रदेश के 2 जिलों में कोरोना ने हजार का आंकड़ा पार किया है. रायगढ़ में 1 हजार 238 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जांजगीर-चांपा में 1 हजार 144 कोरोना मरीज मिले हैं. प्रदेश में आज एक बार फिर 208 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इसमें सबसे ज्यादा रायपुर में 40 लोगों की मौत हुई है. वही बिलासपुर में 30, जांजगीर-चांपा में 20 लोगों ने जान गंवाई है.
अब तक 10 हजार से ज्यादा मौतें
प्रदेश में 208 कोरोना मरीज की मौत हुई है. जिसको मिलाकर प्रदेश में अब तक कुल 10 हजार 158 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. इसमें सबसे ज्यादा रायपुर में 2 हजार 732 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. वहीं दुर्ग में अब तक 1 हजार 524 और बिलासपुर में 925 लोगों की मौत हो चुकी है.
75 लाख से ज्यादा लोगों की हुई जांच
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरुआत के बाद से अब तक कुल 75 लाख 45 हजार 935 सैंपल की जांच की गई है. इनमें से 28 लाख 15 हजार 701 सैंपल की RTPCR जांच और 47 लाख 30 हजार 234 सैंपल की एंटीजन टेस्ट से जांच की गई है.
नए स्ट्रेन को लेकर छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है. बताया जा रहा है कि ये नया स्ट्रेन पुराने वायरस से 15 गुना ज्यादा खतरनाक है. पड़ोसी राज्य में नये स्ट्रेन को देखते हुए छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर कर दिया गया है. हर जगह पर चेक पोस्ट लगा आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से छत्तीसगढ़ आने वाले लोगों की जांच की जा रही है. खुद सीमावर्ती जिलों के कलेक्टर मौके पर पहुंच जांच में जुटे हैं.आंध्रा सीमा से लगे जिलों में खासतौर पर निगरानी रखी जा रही है. सुकमा जिले में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से आने वाले लोगों को 72 घंटे के भीतर आई RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव होना अनिवार्य कर दिया गया है.