छत्तीसगढ़ में शनिवार को 16,083 नए कोरोना संक्रमित , 138 की मौत

रायपुर ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. शनिवार को 24 घंटे के भीतर 138 लोगों की मौत हुई है और रिकॉर्ड 16,083 नए मरीज मिले हैं. शनिवार को एक्टिव केस की संख्या 1,30,400 पहुंच गई है.

राजधानी रायपुर में कोरोना बेकाबू

रायपुर में शनिवार को 3603 नए मरीज मिले हैं. राजधानी में लॉकडाउन 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने सख्त पाबंदियां लागू की हैं. फिर भी राजधानी में कोरोना की रफ्तार रूकने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को 73 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हो गई है.

दुर्ग में लगातार हालात खराब

दुर्ग में 1887 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. दुर्ग में 6 अप्रैल से लॉकडाउन लागू है. लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हुई है. शनिवार को 19 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हो गई.

17 अप्रैल के आंकड़े-

  • नए एक्टिव केस- 16,083
  • कुल एक्टिव केस – 1,30,400
  • अबतक कुल पॉजिटिव-532495
  • शनिवार को मौत-138
  • अबतक कुल मौत-5738

राज्य के टॉप 5 जिले में एक्टिव केस

  • रायपुर-26514
  • दुर्ग-18138
  • राजनांदगांव-11700
  • बिलासपुर-9588
  • महासमुंद-5111