छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 9,717 नए कोरोना संक्रमित, 199 की मौत

रायपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में कमी देखने को मिली है. मंगलवार को प्रदेश में 9717 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं मौत के आंकड़ों में कमी देखने को नहीं मिल रही है. मंगलवार को 199 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. सर्वाधिक रायपुर में 33 लोगों की मौत हुई है. वहीं 12,440 मरीज स्वस्थ होने के बाद रिकवर हुए हैं.

छतीसगढ़ में कोरोना से मौत का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है. रोजाना करीब 200 लोगों की मौत हो रही है. जो शासन-प्रशासन के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. मंगलवार को दुर्ग में 23 जाने गई, रायगढ़ में 22 , बिलासपुर में 12, जांजगीर-चांपा में 11 और मुंगेली में 12 लोगों की मौत हुई है. वहीं मंगलवार को प्रदेश में सर्वाधिक 847 संक्रमित मरीज रायगढ़ में मिले हैं. कोरिया में 743 , सूरजपुर में 677, रायपुर में 509 संक्रमित मरीज मिले हैं.

11 मई को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 15%

छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर पिछले 7 दिनों से लगातार घट रही है. 11 मई को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 15% है. 11 मई को प्रदेश भर में हुए 63 हजार 811 सैंपल की जांच में से 9717 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वही कोरोना संक्रमित की पहचान के लिए प्रदेश में 10 मई को रिकॉर्ड 64809 सैंपल की जांच की गई थी.

रायपुर में कोरोना के आंकड़े

तारीखनए केसमौत
3 मई110263
4 मई100839
5 मई91664
6 मई98745
7 मई81840
8 मई71849
9 मई39226
10 मई87119

बिलासपुर में कोरोना के आंकड़े

तारीखनए केसमौत
3 मई101415
4 मई122328
5 मई119329
6 मई80332
7 मई60530
8 मई60522
9 मई57222
10 मई53115

दुर्ग के कोरोना के आंकड़े

तारीखनए केसमौत
3 मई93133
4 मई89923
5 मई60417
6 मई72923
7 मई44311
8 मई51823
9 मई29414
10 मई67410