रायपुर ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) :छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अफसरों का तबादला किया गया है. राज्य सरकार ने 37 आईएएस अफसरों का तबादला किया है. नए तबादला आदेश के मुताबिक अब राजधानी रायपुर के नए कलेक्टर भूरे सर्वेश्वर नरेंद्र होंगे. भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2011 बैच के आईएएस अफसर अफसर भूरे लंबे समय से वीवीआईपी जिला दुर्ग के कलेक्टर रहे हैं अब उन्हें राजधानी की कमान सौंपी गई है, वही रायपुर के कलेक्टर सौरभ कुमार को बिलासपुर कलेक्टर
रायपुर जिले के कलेक्टर सौरभ कुमार का ट्रांसफर कर बिलासपुर कलेक्टर बनाया गया है.
कोरबा जिले की कलेक्टर रानू साहू को कलेक्टर रायगढ़ के पद पर पदस्थ किया गया है
सरगुजा जिले के कलेक्टर संजीव कुमार झा को कलेक्टर कोरबा बनाया गया है.
बिलासपुर जिले के कलेक्टर सारांश मित्तर का ट्रांसफर कर प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ रोड एवं इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के पद पर पदस्थ किया गया है
बलौदा बाजार भाटापारा जिले के कलेक्टर डोमन सिंह का ट्रांसफर कर कलेक्टर राजनांदगांव पदस्थ किया गया है.
भीम सिंह को कलेक्टर रायगढ़ का तबादला कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के पद पर पदस्थ किया गया है.इसके साथ ही आयुक्त वाणिज्यकर कर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
2008 बैच के आईएस सत्यनारायण राठौर को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ प्रबंध संचालक वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है
2005 बैच की आई ए एस आर. संगीता को वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए सचिव तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग एवं नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, विशेषकर शेष प्रभार यथावत रखा गया है.
आईएएस पी.दयानंद संचालक समाज कल्याण को आगामी आदेश पर यश संचालक आयुष के पद पर पदस्थ किया गया है
जिला कबीरधाम के कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा को संचालक समाज कल्याण के पद पर पदस्थ करते हुए संचालक भू अभिलेख का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के आयुक्त धर्मेश कुमार साहू को मुख्य कार्यपालन अधिकारी रायपुर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
दंतेवाड़ा जिले के कलेक्टर संदीप सोनी को जिला कोंडागांव के कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
2011 बैच के आईएएस वीरेंद्र कुमार शुक्ला को कलेक्टर जांजगीर चांपा से स्थानांतरित कर कलेक्टर बेमेतरा पदस्थ किया गया है.
बालोद जिले के कलेक्टर जन्मेजय महोबे का तबादला कर कलेक्टर कबीरधाम पदस्थ किया गया है.
बस्तर जिले के कलेक्टर रजत बंसल को स्थान्तरित कर कलेक्टर बलौदा बाजार भाटापारा के पद पर पदस्थ किया गया है.
कोंडागांव जिले के कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा का ट्रासंफर कर दुर्ग जिले की कमान जिम्मेदारी सौंपी गई है.
जांजगीर-चांपा जिले के अपर कलेक्टर राहुल देव का ट्रांसफर कर कलेक्टर मुंगेलीपदस्थ किया गया है.
बिलासपुर जिले के अपर कलेक्टर जयश्री जैन को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर के पद पर पदस्थ किया गया है.
अंबिकापुर नगर निगम के कमिश्नर विजय दयाराम को जिला बलरामपुर रामानुजगंज का कलेक्टर पदस्थ किया गया है.
बिलासपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरीश एस को स्थानांतरित कर सुकमा जिले का कलेक्टर बनाया गया है.
बलौदा बाजार जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर फरिहा आलम का ट्रांसफर करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जांजगीर चांपा के पद पर पदस्थ किया गया.
रायपुर जिले के अपर कलेक्टर गोपाल वर्मा को स्थानांतरित कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बलोदा बाजार भाटापारा के पद पर पदस्थ किया गया है.