छत्तीसगढ़ में नहीं मिली लोगों को गर्मी से राहत, एक-दो स्थानों में भारी वर्षा की संभावना

रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़) : छत्तीसगढ़ में मानसून (monsoon in Chhattisgarh) आने के बाद से कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई. राजधानी में भी रविवार को तेज बारिश हुई थी, लेकिन कई दिनों से रायपुर में बारिश (rain in raipur) नहीं हो रही है. इससे लोगों को काफी उमस और गर्मी (heat and humidity) का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी में गुरुवार शाम काले बादल छाए रहे. लोगों को तेज बारिश का इंतजार था, हालांकि उन्हें हल्की बूंदाबांदी से ही संतोष करना पड़ा.

rain in chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में बारिश

रायपुर का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री रहा

राजधानी में शाम 5 बजे के बाद मौसम में बदलाव आया, लेकिन हल्की बूंदाबांदी (light drizzle) और गरज (thunder) चमक के साथ छींटे ही पड़े. गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान (Raipur maximum temperature) 34.2 डिग्री, बिलासपुर में 32.6, पेंड्रा रोड में 32.1, अंबिकापुर में 28.4, जगदलपुर में 28.5, दुर्ग में 34.2 और राजनांदगांव में 36 डिग्री दर्ज किया गया.

हल्की बारिश होने की है संभावना

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्र ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. आकाशीय बिजली गिरने और आंधी चलने की भी संभावना है. भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः उत्तरी छत्तीसगढ़ में रहेगा. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. एक द्रोणिका पश्चिम राजस्थान (West Rajasthan) से उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक और उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश, दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश, दक्षिण बिहार, झारखंड, गंगेटिक पश्चिम बंगाल होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. हवा का एक चक्रीय चक्रवाती घेरा गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उसके आसपास 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है.