छत्तीसगढ़ में चिलचिलाती धूप एवं भीषण गर्मी उमस ने लोगों का घर से नहीं निकलने किया मुश्किल, जिलों के तापमान पर एक नजर.

रायपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) : मार्च महीने की दस्तक के साथ ही छत्तीसगढ़ में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. मार्च महीने की शुरुआत में ही टेंप्रेचर पिछले सालों के मुकाबले बहुत ज्यादा है. मार्च महीने के बीते 10 साल के अधिकतम तापमान के आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं. मार्च महीने में तापमान में इजाफा होता है. लिहाजा आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ेगी. राजधानी रायपुर और बिलासपुर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. न्यूनतम तापमान की बात करें तो 16 से 17 डिग्री सेल्सियस है. तापमान में हो रहे बदलाव की वजह से उमस और बढ़ी है. तेज धूप के कारण लोग दिन में घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं.

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
रायपुर33°C16°C
बिलासपुर33°C16°C
दुर्ग33°C16°C
अंबिकापुर29°C14°C
कोरबा33°C16°C
बस्तर34°C16°C
रायगढ़34°C16°C
बलौदाबाजार33°C16°C
राजनांदगांव33°C16°C
जशपुर29°C13°C
धमतरी33°C16°C
महासमुंद33°C16°C

राजधानी रायपुर की बात करें तो मार्च महीने के बीते 10 साल के अधिकतम तापमान के आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं. ऐसा ट्रेंड देखा गया है कि लगातार मार्च महीने में तापमान में इजाफा होता है. लेकिन इस बार मार्च के शुरुआती दिनों में पारा चढ़ गया है.

  • 30 मार्च 2011 को 40 डिग्री सेल्सियस
  • 22 मार्च 2012 को 40 डिग्री सेल्सियस
  • 29 मार्च 2013 को 39.1 डिग्री सेल्सियस
  • 31 मार्च 2014 को 40.3 डिग्री सेल्सियस
  • 28 मार्च 2015 को 39.6 डिग्री सेल्सियस
  • 27 मार्च 2016 को 39.6 डिग्री सेल्सियस
  • 30 मार्च 2017 को 40.6 डिग्री सेल्सियस
  • 31 मार्च 2018 को 40.4 डिग्री सेल्सियस
  • 31 मार्च 2019 को 40.5 डिग्री सेल्सियस
  • 28 मार्च 2020 को 37 डिग्री सेल्सियस