छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस एक्टिव केस की संख्या 842

(सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना किया रिपोट….

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 102 मरीज हुए स्वस्थ

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार 16 जून को कुल 31 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही 102 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. 

प्रदेश में अब तक 11 हजार 62 कोरोना संदिग्धों की पहचान कर उनका सैंपल जांच के लिए लिया गया है. अब तक कुल 1,748 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 933 मरीजों को ठीक किया जा चुका है. एक्टिव मरीज की संख्या 842 है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड अस्पताल में जारी है. प्रदेश में अब तक 9 लोगों की जान कोरोना वायरस के कारण जा चुकी है.

मंगलवार को इन जिलों से मिले मरीज-

  • रायपुर, कवर्धा, कोरिया, बिलासपुर, महासमुंद और बालोद से 1-1 मरीज सामने आए हैं.
  • बलौदाबाजार-12
  • कोरबा-5
  • दुर्ग-4
  • राजनांदगांव-2
  • नारायणपुर-2