छत्तीसगढ़ में कल 5250 नए कोरोना संक्रमित , 32 मौत

रायपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर नहीं थम रहा है. रविवार को भी 5250 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. 32 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. प्रदेश में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 3 लाख 70 हजार के करीब पहुंच गया है. प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 38 हजार 450 हो गए हैं.

4 अप्रैल के आंकड़े-

नए मरीज5250
कुल एक्टिव केस38450
रविवार को मौत32
अबतक कुल मौत4319
कुल डिस्चार्ज/रिकवर्ड3,26277
अबतक कुल पॉजिटिव3,69046

रायपुर में सबसे ज्यादा नए मरीज मिले-

राजधानी रायपुर में एक बार फिर सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं. रविवार को यहां 1213 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई. वहीं 14 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. राजधानी रायपुर में अबतक 953 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.

दुर्ग में भी कोरोना का कहर

दुर्ग में रविवार को 995 कोरोना मरीज मिले हैं. यहां एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 11 हजार 550 पहुंच गई है. छत्तीसगढ़ में दुर्ग में ही सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज हैं. दुर्ग में रविवार को 10 कोरोना मरीजों की मौत हुई. यहां अबतक 975 कोरोना मरीज अपनी जिंदगी गंवा चुके हैं.

बेमेतरा में भी कोरोना विस्फोट

बेमेतरा में रविवार को 487 नए कोरोना मरीज मिले हैं. यहां एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1513 हो गई है.

राजनांदगांव में भी हालात खराब

राजनांदगांव में भी रविवार को 425 नए कोरोना मरीज मिले हैं. यहां एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2821 हो गई है.

इन 5 जिलों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस-

जिलानए केसकुल एक्टिव केस
दुर्ग99511550
रायपुर12139662
राजनांदगांव4252821
बिलासपुर2911842
बेमेतरा4871513