![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/05/PicsArt_05-26-12.35.17-1024x1024.jpg)
रायपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : – छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 1 हजार 734 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. वहीं 1 हजार 259 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. प्रदेश में अब तक स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 1 लाख 70 हजार 760 है. वहीं कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 23 हजार 113 है. जबकि अब तक कोरोना से 1 लाख 69 हजार 233 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं गुरुवार को 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जबकि प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से 2360 लोगों की मौत हो चुके हैं
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)