छत्तीसगढ़ मे लॉकडाउन रिटर्न, इन शहरों में जरूरत की सेवाएं छोड़कर सभी दुकानें रहेंगी बंद

,

बेमेतरा (सेंट्रल छत्तीसगढ़):- छत्तीसगढ़ में आज से फिर लॉकडाउन का सिलसिला शुरू हो रहा है बेमेतरा पहला जिला है, जहां आज से 14 दिनों का लॉकडाउन लगने जा रहा है। इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। यहां 4 अगस्त तक सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक किराना, फल, सब्जी, दूध और मेडिकल स्टोर जैसी अत्यावश्यक सामानों के लिए दुकानें खुलेंगे और बाजार पूरी तरह बंद रहेंगी
बेमेतरा जिला बिलासपुर-रायपुर को जोड़ने वाली नेशनल हाइवे के अलावा स्टेट हाइवे के करीब है। लिहाजा जिले को पूरी तरह सील नहीं किया जा रहा है। लोगों की आवाजाही यहां से जारी रहेगी लेकिन बाकी सभी गतिविधियां पूरी तरह बंद रहेंगी
प्रशासन ने इसके लिए गाइडलाइन जारी किया है। साथ ही लोगों से अपील भी की है कि वे बहुत जरुरी होने पर ही घर से निकलें और मास्क लगाकर निकलें। साथ ही बार-बार हाथ सैनेटाइज करते रहें।

साकेत वर्मा की रिपोर्ट…!