छत्तीसगढ़ मे आयोग की सूची तुष्टिकरण की लिस्ट हैं, जमीनी कार्यकर्ता उपेक्षित: सच्चिदानंद उपासने


रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़)
: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने प्रदेश सरकार की ओर से निगम मंडल और आयोग की घोषित सूची जारी होने पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि, लिस्ट जारी होने से पहले उन्होंने जो आरोप लगाए थे, वह गलत साबित नहीं हुए,आखिरकार जिन नामों को उन्होंने पेमेंट कोटे से होने का दावा किया था. वे सारे नाम प्रमुख निगम आयोगों के प्रमुख ओहदे पर दिखाई दे रहे हैं.

उपासने ने कहा कि, अब यह देखना होगा कि इसकी भरपाई कितना गोलमाल करके की जाएगी. उपासने ने कहा कि एक प्रभावशाली नेता अपने नाम के साथ अपने मकान मालिक का नाम भी सूची में शामिल कराने कामयाब हो गए. कांग्रेस के लोग ही कह रहे हैं कि, कुछ अभी-अभी पार्टी में लाए गए और संगठन, सत्ता में भी पद पाने सफल हो गए. इसके पीछे प्रभावशाली नेता का हाथ है. उपासने ने घोषित सूची को तुष्टीकरण सूची और जमीनी कार्यकर्ता उपेक्षित सूची बताया है. इसी कारण आम कार्यकर्ता दबी जुबान से अपनी बात कह रहे हैं.

पढ़ें-रायपुर: आयोग, निगम, मंडलों में नियुक्ति की लिस्ट जारी, जानें किसे कहां मिली जगह

आयोग, निगम, मंडलों में नियुक्ति की लिस्ट जारी

छत्तीसगढ़ में आयोग, निगम, मंडलों में नियुक्ति की लिस्ट जारी हो गई है. 32 लोगों को निगम मंडल में स्थान मिला है. रायपुर संभाग से 14, सरगुजा संभाग से 4, बिलासपुर संभाग से 4, दुर्ग संभाग से 4, बस्तर संभाग से 6 नेताओं को जगह मिली है. पूर्व सीएम रमन सिंह के गढ़ राजनांदगांव में उनकी लीड कम करने वाली करुणा शुक्ला को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है. उन्हें समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन बनाया गया. किरणमयी नायक को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बनाया गया. सुभाष धुप्पड़ को आरडीए चेयरमैन बनाया गया है.

साकेत वर्मा की रिपोर्ट