छत्तीसगढ़ मे आज भारी बारिश की संभावना येलो और रेड अलर्ट जारी…

रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : छत्तीसगढ़ में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही प्रदेश के तापमान में गिरावट आ सकती है. राजधानी रायपुर में भी आज बारिश की संभावना बनी हुई है. भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यता मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर प्रदेश के कई जिलों के लिए 24 घंटे का रेड और येलो अलर्ट भी जारी किया है.

Chance of heavy rains in Chhattisgarh today

बारिश की संभावना

पूर्व पश्चिम विंडशियर जोन 18 डिग्री उत्तर में 5.8 किलोमीटर से 7.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर तटीय ओडिशा और उससे लगे गंगेटिक, पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. इस निम्न दाब के प्रबल होने से मानसून द्रोणिका प्रबल होने की संभावना है. मानसून द्रोणिका जैसलमेर, जयपुर, ग्वालियर, सीधी, डालटनगंज, जमशेदपुर और उसके बाद निम्न दाब के क्षेत्र तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है.

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर 24 घंटे के लिए रेड और येलो अलर्ट की जारी किया गया है. सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, महासमुंद, बलौदाबाजार, राजनादगांव, बस्तर और कोंडागांव जिलों के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, और सुकमा जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है.

साकेत वर्मा की रिपोर्ट…!