छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय में कोरोना ब्लास्ट, 4 सीनियर आईपीएस अफसर कोरोना संक्रमित.


रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़):
छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय (corona blast in chhattisgarh police headquarter) में कोरोना विस्फोट से (many ips officers corona infected) हड़कंप मच गया है. यहां कार्यरत सीनियर आईपीएस अफसरों का कोविड 19 टेस्ट कराया गया. जिसमें कुल 4 आईपीएस अफसर (ips officers corona infected in chhattisgarh phq) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

कोरोना संक्रमण की गिरफ्त में आईपीएस ऑफिसर

  • आईजी संजीव शुक्ला
  • डीआईजी विनोद खन्ना
  • एआईजी राजेश अग्रवाल
  • आईपीएस विनीत खन्ना

इन अफसरों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पुलिस हेडक्वार्टर में सभी अधिकारी और पुलिसकर्मी सकते में है. सभी अधिकारी और कर्मचारियों को कोरोना टेस्ट कराने की हिदायत दी गई है. कई अफसरों ने कोरोना टेस्ट करवाया है.

मिलन समारोह से कोरोना विस्फोट की आशंका

बीते 1 जनवरी को रायपुर में छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय की तरफ से मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. इस समारोह में सीएम भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, डीजीपी अशोक जुनेजा शामिल हुए थे. इनके अलावा इस आयोजन में बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी,अर्धसैनिक बलों के अधिकारी और जवान शामिल हुए थे. करीब 2 जनवरी को आईजी संजीव शुक्ला की तबीयत खराब हुई. उसके बाद उन्होंने अपना टेस्ट कराया. जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद आईपीएस विनीत खन्ना, राजेश अग्रवाल और एक महिला ऑफिसर की भी कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

आइसोलेशन में गए चारों ऑफिसर

कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद चारों अधिकारियों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. बाकी के पुलिसकर्मी अपना कोरोना टेस्ट करवा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक कई पुलिस अधिकारी अभी बीमार हैं. वह ऑफिस नहीं आ रहे हैं.