बिलासपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के साथ बिलासपुर में एक वार्ड के लिए उप चुनाव संपन्न हो गया. बिलासपुर के संजय गांधी वार्ड (Sanjay Gandhi Ward) नंबर 29 तारबहार में उपचुनाव में 3 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया. मतदान केंद्र में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्तों के बीच हल्की झड़प भी हुई. जिसको पुलिस ने शांत कराया. यहां कुल 52 फीसदी मतदान हुआ है.
वोटिंग में दिखा लोगों का उत्साह
बिलासपुर में एक वार्ड के उपचुनाव के लिए सोमवार सुबह 8 बजे मतदान शुरू हो गया. शुरू में मतदान करने लोग कम पहुंचे, लेकिन 12 बजे तक मतदाताओं की संख्या बढ़ गई. सुबह 8 बजे से 9 बजे तक के मतदान में 5 फीसदी ही मतदान हो पाया था. लेकिन बाद में वोटर्स ने बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया.
बूथ पर भाजपा और कांग्रेस के नेता आपस में भिड़े
वहीं मतदान केंद्र के बाहर भाजपा और कांग्रेस के नेता आपस में भिड़ गए. नौबत धक्का-मुक्की तक पहुंच गई. बाद में पुलिस प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारियों ने इस झड़प को शांत कराया. शाम 5 बजे तक 52 फीसदी मतदान हुआ. जिसमें महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.