रायपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): जून-जुलाई के महीने को तबादलों का महीना भी माना जाता है. खास तौर पर शिक्षा विभाग (education department chhattisgarh) में इन महीनों में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर होते हैं. अक्सर कर्मचारी अपनी मनमाफिक जगह पर पोस्टिंग के लिए सिफारिश लेकर, बड़े अधिकारी या मंत्री के पास पहुंचते हैं. शायद इसी तरह की सिफारिशों से तंग आकर प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम (Education Minister Dr. Premasai Singh Tekam) ने अपने बंगले के बाहर एक नोटिस चस्पा करा दिया है. जिसमें लिखा है कि स्थानांतरण पर रोक लगी है, इससे संबंधित आवेदन न दिया जाए.
मंत्री के बंगले बाहर लगा नोटिस
लोगों के बीच नोटिस बना कौतूहल
रायपुर स्थिति शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के बंगले के बाहर लगे अजीब नोटिस को लेकर लोगों के बीच कौतूहल बना हुआ है. लोग इस नोटिस को बड़े गौर से देख रहे हैं. आखिर कौन सी परिस्थिति बन गई जिससे मंत्री के बंगले पर इस तरह का नोटिस चस्पा कराने की जरूरत पड़ी.
मंत्री के बंगले बाहर लगा नोटिस
नोटिस चस्पा कराने के क्या मायने ?
इस नोटिस के जरिए मंत्री जी क्या संदेश देना चाहते हैं ?. दरअसल, छत्तीसगढ़ में नया शैक्षणिक सत्र बुधवार से शुरू हो गया है. लंबे समय से स्कूल बंद पड़े हैं. लिहाजा विभाग में आगे फेरबदल की कवायद की जा सकती है. वहीं सालों से जमे शिक्षक भी खुद से ट्रांसफर करवा रहे हैं. माना जा रहा है कि यह नोटिस इसी को लेकर है. मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम यह संदेश देना चाहते हैं कि शिक्षा विभाग में स्थानांतरण आदि पर किसी तरह की सिफारिश नहीं सुनी जाएंगी या फिर इसके कोई और मायने हैं ?.
मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम का बंगला
स्कूल सत्र बुधवार से हुआ शुरू
छत्तीसगढ़ में बुधवार से नया शैक्षणिक सत्र (new academic session of schools) भी शुरू हो गया है. कोरोना संक्रमण के चलते लगभग सवा साल से स्कूल बंद रहे. ऐसे में छात्र ऑनलाइन क्लासेस ही कर रहे हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो गई है, हालांकि अब भी तीसरी लहर की आशंका बरकरार है. जिसे देखते हुए फिलहाल नए सत्र में भी ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाई कराई जाएगी.