![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/11/IMG_20201110_150401.jpg)
रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) : छत्तीसगढ़ की एकमात्र हाई-प्रोफाइल मरवाही सीट पर कांग्रेस को बढ़त मिल रही है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. रमन सिंह ने कहा कि मरवाही चुनाव में जिस तरह से कांग्रेस ने जन बल और धन बल लगाया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार 3 दिन तक मरवाही में रहे. इससे साफ नजर आता है कि कांग्रेस की सरकार कहीं न कहीं डरी हुई है.
रमन सिंह ने कहा कि भले ही अभी मरवाही में भाजपा पीछे चल रही है, लेकिन आखिरी रिजल्ट आते-आते स्थिति सुधरेगी और मरवाही की जनता कांग्रेस को नकार देगी. मरवाही में कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव ने भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर गंभीर सिंह पर 19 हजार वोटों से ज्यादा की बढ़त बना ली है. रमन सिंह का आरोप है कि मरवाही में कांग्रेस ने जन बल और धन बल का दुरुपयोग किया है.
अब तक की जानकारी के मुताबिक कांग्रेस को 10वें राउंड में 30064 और बीजेपी को 12674 वोट मिले हैं. रमन सिंह ने बिहार चुनाव और मध्यप्रदेश उपचुनाव को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. रमन सिंह ने कहा कि पीएम मोदी और नीतीश कुमार की मेहनत पर बिहार की जनता ने मुहर लगाई है. उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चमत्कार बताया है. वहीं मध्य प्रदेश में भी भाजपा बढ़त बनाए हुए हैं. रमन सिंह ने इसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मेहनत का परिणाम बताया है. रमन ने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा के विकासकार्यों पर जनता ने मुहर लगाई है, अब शिवराज के नेतृत्व में एमपी का और विकास होगा.
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)