छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने अपने विधानसभा क्षेत्र के बतौली में नवनिर्मित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भवन का किया लोकार्पण .

सरगुजा( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) सांतनु सिह :-  छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के बतौली के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने नवनिर्मित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भवन की पूजा अर्चना करते हुए लोकार्पण किया. बता दें कि लोक निर्माण विभाग द्वारा इस स्कूल भवन का निर्माण 1 करोड़ 21 लाख 16 हजार रुपये की लागत से किया गया है. बतौली में जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास का पैमाना शिक्षा,सड़क,पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता होती है.

शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भवन का लोकार्पण

अमरजीत भगत ने कहा कि विकास के पैमानों को पूरा करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों इसे प्राथमिकता देते हुए ईमानदारी पूर्वक काम किया. कार्यक्रम के दौरान खाद्य मंत्री ने यह भी बताया कि सीतापुर क्षेत्र में सड़क का जाल बिछाने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. जिसके अनुसार कोई भी गांव पहुंच से बाहर नहीं होगा. बतौली से मैनपाट जाने के लिए अब लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी. बतौली से सीधे मैनपाट के लिए सड़क बनाया जाएगा.

पढ़ें-रमन सरकार किसानों के बोनस में वादाखिलाफी के कारण गिर गई: बघेल

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने करदना में पुल निर्माण की घोषणा की है. इस पुल के बन जाने से लोगों को आने जाने में सुविधा मिलेगी. अब ग्रामीणों को अव्यवस्था का सामना नहीं करना पड़ेगा.