छत्तीसगढ़ की 5 बहनें जो कि तालाब में सिखीं तैरना , छत्तीसगढ़ ही नहीं देश का नाम रोशन कर रही बहने

सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ : आज के दौर में लड़कियां लड़कों से कम नहीं है. हर क्षेत्र में लड़कियां लड़कों को मात दे रही है. 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आपको छत्तीसगढ़ के उन महिला तैराकों के बारे में बताने जा रहा है, जिनके हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंन राज्य ही नहीं बल्कि देश भर में अपना नाम रौशन किया है.

जी हां हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में रहने वाले “सार्वा” फैमिली के 5 लड़कियों की. ये पांच बहनें हैं, जिनमें 2 बहनों की शादी हो चुकी है. बावजूद इसके अभी भी वह अलग-अलग खेलों में छत्तीसगढ़ को नेशनल लेवल पर रिप्रेजेंट करती हैं.इनके पिता सब्जी बेचते हैं. इनमें से तीन से ईटीवी भारत ने बातचीत की.तालाब में स्विमिंग सीख बनी तैराक

देश का नाम रौशन कर रही ये 5 बहनें

इन पांचों बहनों का नाम हेमलता सार्वा, ज्योति सार्वा, रेखा सार्वा, नेहा सार्वा, रितु सार्वा है, जिससे इनके घर की आर्थिक स्थिति बचपन से ही खराब है. इस वजह से पांच बेटियों को पालना इनके पिता के लिए मुश्किल रहा. जिसके बाद इनको अपने मामा का सहारा मिला. इनके मामा ही इनके पहले कोच रहे हैं. इनके मामा ने ही इनको तैराकी सिखाई है. इनके घर की आर्थिक स्थिति को संभालने में इनके मामा ने काफी मदद की है. आज यह लड़कियां अपने मामा के सिखाए हुए कदमों पर चलकर राज्य का नाम रोशन कर रहीं हैं. अगर हम एक-एक लड़कियों के बात करें तो…

  • हेमलता सार्वा: हेमलता ने कराटे, फुटबॉल, स्विमिंग में 12 नेशनल खेला है. और पंकज विक्रम अवॉर्ड भी इन्हें मिला है.
  • ज्योति सार्वा: ज्योति ने स्विमिंग में दो बार स्टेट लेवल खेला है.
  • रेखा सार्वा: रेखा ने कराटे और स्विमिंग में 1 नेशनल और 3 स्टेट खेला है.
  • नेहा सार्वा: नेहा ने 35th नेशनल गेम्स 5थ रैंक हासिल किया था. इसके साथ ही नेहा एक्वाथलॉन, ट्रायथलॉन, स्विमिंग, खेलो इंडिया जैसे 23 नेशनल टूर्नामेंट भी खेल चुकी हैं.
  • ऋतु सार्वा: एक्वाथलॉन, ट्रायथलॉन में 3 नेशनल गेम्स खेला हैं.

बचपन से तालाब में करती रही हूं तैरने की प्रैक्टिस:नेहा

नेहा सार्वा ने बताया कि तैरने की प्रैक्टिस करना उनके लिए काफी मुश्किल था. क्योंकि आर्थिक स्थिति मजबूत ना होने की वजह से वह स्विमिंग पूल में प्रैक्टिस नहीं कर पाती थी. जिस कारण उन्हें तालाब में प्रैक्टिस करनी पड़ी. तालाब में पानी गंदा होने की वजह से स्किन इन्फेक्शन और सांस लेने में दिक्कत जैसे कई परेशानियां उनको होती थी.नेशनल गेम्स में हिस्सा लेने के बाद वह स्विमिंग पूल में प्रैक्टिस कर पा रही है.

हमारे पहले कोच हमारे मामा हैं

नेहा ने बताया कि बचपन से लेकर अबतक उनकी और उनके बहनों का सफर काफी मुश्किलों भरा और चैलेंजिंग रहा है. घर की आर्थिक स्थिति मजबूत न होने की वजह से बचपन में कई बार हमें भूखे पेट भी सोना पड़ता था. हमारे सक्सेस में हमारे पिता के साथ-साथ हमारे मामा का भी काफी बड़ा हाथ रहा है. हमारे मामा ने हमें काफी सपोर्ट किया. वह हमारे पहले कोच भी हैं. आज भी हम अपने मामा से ही रायपुर में ट्रेनिंग लेते हैं. उनके सपोर्ट से ही हम आज यहां तक पहुंच पाए हैं.

राज्य को बहुत बार किया रिप्रेजेंट लेकिन अब तक सरकार से नहीं मिली आर्थिक सहायता

हेमलता सार्वा ने बताया कि सबसे बड़ी बहन होने की वजह से मेरी शुरूआत काफी मुश्किलों भरी रही है. क्योंकि घर से सपोर्ट भी हमें नहीं मिल पा रहा था. हमारी घर की आर्थिक स्थिति भी बहुत ज्यादा खराब थी. आज हमारे पास अच्छी साईकिल तक नहीं है, जिससे हम प्रैक्टिस कर सकें. सरकार से भी हमने कई बार कोशिश की है कहने की लेकिन अब तक सरकार से हमें कोई मदद नहीं मिल पायी है. अब हम कोशिश कर रहे हैं कि कहीं भी हमारी नौकरी लग जाए ताकि घर की आर्थिक स्थिति थोड़ी सुधार सकें.