छत के ऊपर लगे 11 के वी विधुत तार के चपेट में आने पर घायल हुआ युवक

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय :- हरदी बाजार वितरण केंद्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भलपहरी निवासी श्रीमती गंगा बाई राठौर के घर के ऊपर से 11 केवी विद्युत तार गुजरा हुआ है जोकि रविवार दोपहर बारिश हो रही थी इसी बीच छत के ऊपर गंगा बाई राठौर के छोटे पुत्र ओमप्रकाश राठौर (मोनू) 20 वर्ष छत में छाता लेकर चढ़कर पानी हुए जाम को बाहर निकाल रहा था इसी बीच छत के ऊपर से गुजरे 11 केवी विद्युत तार छाता की डंडी को छू गया छूते ही विद्युत तार की चपेट में ओमप्रकाश राठौर आ गया और छत पर ही गिर गयि परिजनों व पडोसियों को जानकारी होते ही उसे 112 की मदद से हरदीबाजार स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उपचार की गई जिसमें चेहरे एवं सीना व हाथों पर विद्युत तार की चपेट में आने से जल गया है, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार करने के बाद ओमप्रकाश राठौर को छुट्टी दे दी गई ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग के ठेकेदारों के द्वारा अक्सर मनमाने तौर पर विद्युत तार बिछा दी जाती है यही वजह है कि अब तक ग्रामीण अंचल में बरसात के समय में अक्सर विद्युत की चपेट में आने से कई लोगों की मृत्यु हो जाती है । ओमप्रकाश की माँ गंगा बाई राठौर का कहना है कि विद्युत तार को लगाते समय बोला गया था कि यहां से विद्युत तार ना लगाए क्योकि किसी दिन भी घटना घट सकती है इसके बावजूद जबरन विद्युत तार को यहां से ले गया है आज मेरे छोटे पुत्र विद्युत तार का शिकार हो गए, भगवान की कृपा है कि लड़का सही सलामत वहां से बच कर निकल गए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सही समय ले जाने व उचित इलाज होने की वजह से आज मेरे पुत्र बच गया इस ओर ध्यान में रखते हुए विद्युत विभाग के द्वारा तत्काल छत से ऊपर गुजरे हुए तार को दूसरे स्थान से ले जाया जाए ताकि इस तरह से घटना फिर दोबारा ना हो ।