छग: बीजापुर में नक्सलियों पर “एयर स्ट्राइक”.. गिराए गए एक दर्जन बम.. माओवादियों ने ही जारी किया वीडियो.. कहा ‘बदल लिया था ठिकाना पर वन्यप्राणियों को हुआ नुकसान.. पुलिस ने किया हमले से इनकार..

रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में नक्सलियों पर एयर स्ट्राइक किया गया। ड्रोन और हेलिकॉप्टर के जरिए ऊपर से 12 बम गिराए गए। इस कारण वहां विस्फोट से गड्‌ढे पड़ गए। यह दावा खुद नक्सलियों ने विज्ञप्ति जारी कर किया है। प्रमाण के तौर पर विज्ञप्ति के साथ ही फोटो और वीडियो भी नक्सलियों ने भेजे हैं। इस हमले में पशु-पक्षियों को नुकसान होने की बात कही गई है। वहीं, पुलिस अफसरों ने ऐसे किसी भी हमले से इनकार किया है।

नक्सलियों की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (DKSZC) के प्रवक्ता विकल्प की ओर से जारी किए गए प्रेस नोट में दावा किया गया है कि 19 अप्रैल को हेलिकॉप्टर और ड्रोन से बम गिराए गए। आकाश में हेलिकाप्टर देखते हुए नक्सलियों ने खुद का ठिकाना बदले जाने की बात भी कही है। इसके चलते उनको नुकसान नहीं हुआ है। नक्सलियों के मुताबिक, यह हमला पामेड़ क्षेत्र के बोत्तालंका और पाला गुडेम गांव में किया गया।

तर्रेम हमले के बाद गृहमंत्री शाह ने कहा था- जड़ से खत्म करेंगे नक्सलवाद.

बीजापुर के तर्रेम में 4 अप्रैल को हुई नक्सली मुठभेड़ के दौरान 22 जवान शहीद हो गए थे। इसके अगले दिन गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे। उन्होंने बस्तर में कहा था, जवानों का यह सर्वोच्च बलिदान है। उनके इस शौर्य ने इस लड़ाई को निर्णायक मोड़ पर पहुंचा दिया है। अब हम इसे अंजाम तक लेकर जाएंगे। नक्सली भी गृहमंत्री की इसी चेतावनी का जिक्र कर रहे हैं। IG बस्तर पी. सुंदरराज ने ऐसे किसी भी हमले से इनकार किया है।