कोरबा (सेंटर छत्तीसगढ़) दिलीप नेताम:- बाकी मोगरा क्षेत्र के खोलार नाला से बड़े पैमाने पर अवैध रूप से रेत निकाल कर आने पौने दामों में खपाने का धंधा चल रहा है। लेकिन खनिज विभाग के अफसरों को इसकी भनक तक नहीं है। इसके चलते तस्करों के हौसले बुलंद हैं और प्रतिदिन ट्रैक्टरों के माध्यम से रेत निकाल कर धड़ल्ले से खपाया जा रहा है। जिससे शासन को भारी क्षति हो रही है। बाकी मोगरा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम जवाली के खोलार नाला से पिछले कई दिनों से रेत तस्कर सक्रिय हो गए हैं। और प्रतिदिन सुबह नाला में पहुंचकर बड़े पैमाने पर रेत की निकासी कर रहे हैं ।जवाली के दुल्हिकछार व विजयपुर बांध के पास से रेत अवैध रूप से निकाल कर दीपका की ओर खपाया जा रहा है। प्रतिदिन नाला से 10 से 15 ट्रैक्टर रेत की निकासी की जा रही है।जिससे खनिज विभाग को राजस्व की भारी क्षति हो रही है। विभाग के अफसरों को इसे संज्ञान में लेते हुए रेत तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। जिससे अवैध कारोबार को अंजाम देने वालो पर विराम लग सके।