कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):पाली :- कोरबा जिले के पाली ब्लाक अंतर्गत बसे अंतिम छोर ,जंगल से घिरा हुआ ग्राम पंचायत शिवपुर का मामला है जहां सरपंच श्री राजू जगत तथा सचिव संतोष राव के द्वारा लगातार 17 माह से अधिक पंचायत मीटिंग का सुचना ज़ारी कर पंचायत मीटिंग नहीं करना पंचायत संचालन मनमानी तरीका से कर सरपंच राजू जगत तथा सचिव संतोष राव के द्वारा पंचायत का पैसा आहरण कर पंचो का मौलिक अधिकार का हनन किया जा रहा है इसके संबंध में पंचों की ओर से सरपंच सचिव को लिखित आवेदन पंचायत मीटिंग दिनांक 30.12.2023 को दिया गया जहां पर सरपंच सचिव द्वारा संतोष प्रद जावाब नहीं मिलने पर इस संबंध में ग्राम सभा दिनांक 4.1.2024 को पेसा अध्यक्ष को भी पंचायत निधि की राशि को आहरण से रोक लगाने हेतु आवेदन दिया गया है पर यहां भी ग्राम सभा में किसी प्रकार की कोई कार्यवाही चर्चा नहीं किया गया जिसको लेकर जिला कलेक्टर को भी छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम के विपरीत असंवैधानिक विधि से कार्य करने की जांच हेतु जन चौपाल जिला कलेक्टर कोरबा को दिया गया आवेदक गण का कहना है कि, सरपंच व सचिव पंचायत के काम में भाग न लेने तथा लगातार बैठक नहीं करने व उपस्थित नहीं होने पर पद से स्वतह सदस्यता समाप्त होना पंचायती राज अधिनियम है पर ग्राम पंचायत शिवपुर में लगातार जुलाई 2022 से नवंबर 2023 तक पंचायत बैठक नहीं किया गया है साथ ही आवेदक गण का कहना है कि जो भी पैसा निकाला गया उसका भौतिक सत्यापन के दौरान निर्माण कार्य नहीं करने पाये जाने पर रिकवरी किया जाए तथा किस आधार पर पैसा आहरण सरपंच सचिव द्वारा किया गया है!इस संबंध में आवेदक द्वारा बताया गया कि इस तरह का मांग जांच अधिकारी द्वारा लिखित बयान आवेदन दिया गया है जो इस आवेदन की अभी जांच चल रही है और आशा करते हैं कि जांच अधिकारी द्वारा निश:पक्ष जांच करेंगे