गौरेला पेड्रा मरवाही की बेटी सीता केवट देश का नाम कर रही रोशन,

गौरेला पेंड्रा मरवाही(सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त:-सीएम भूपेश बघेल ने दिया बेस्ट एनसीसी आफिसर का अवार्ड और पच्चास हजार की प्रोत्साहन राशि

कहते हैं जिनके सपनों में जान होती है उनकी मंजिल आसान होती है जी हम बात कर रहे हैं गौरेला पेंड्रा मरवाही के ग्राम बंधी की बेटी सुश्री सीता केवट की जिसने देश के प्रति अपार प्रेम और सेवा की नई परिभाषा लिख दी,

सुश्री सीता केवट की सेवा के उत्कृष्ट योगदान के लिए छत्तीसगढ़ के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें साल की पहली NCC ऑफिसर का अवार्ड और ₹50000 की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया है,
सुश्री सीता केवट पिता श्री प्रहलाद केवट जिला गौरेला पेड्रा मरवाही के ग्राम बंधी की रहने वाली है, तीसरे नंबर की बेटी है पिता किसान है,बचपन से होनहार खेलकूद में गहरी रुचि रही ,पढ़ाई लिखाई में सबसे आगे थी,देश प्रेम की जज्बे के साथ देश के लिए कुछ कर गुजरने की बीज का अंकुरण बचपन से ही पल रहा था, सुश्री सीता केवट ने डी.पी.एड,बी.पी.एड,एम.पी.एड. तथा योग शिक्षा में डिप्लोमा प्राप्त की है

सुश्री सीता केवट छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ मे एनसीसी प्रशिक्षक के रुप सेवा दे रही है, उनकी उत्कृष्ट योगदान के लिए पहले भी बेस्ट कैडेट का अवार्ड मिल चुका है साथ ही ₹25000 की सम्मान राशि से मेडल प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया है, सुश्री सीता केवट के द्वारा सत्र 2019मे ट्रेनिंग दी गई छात्र छात्रों के द्वारा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह में अपनी कला का प्रदर्शन किया जा चुका है, विभिन्न राज्यो में एनसीसी के कार्य मे सम्मिलित होकर छात्राओं कैडेटों को प्रशिक्षित किया गया है,

एनसीसी आफिसर सुश्री सीता केवट ने बेटियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेलकूद जीवन के लिए आवश्यक है, आपके आपके अंदर जो भी प्रतिभा है उसको निखारे कामयाबी आपके कदम चूमेगी, आज की इस दौर में बेटी किसी से कम नहीं है आगाज हो चुका है ,वह हर क्षेत्र में बेटो से कंधे से कंधा मिलाकर चलती है,

जिला गौरेला पेड्रा मरवाही के केवट समाज के पदाधिकारी व व्याख्याता श्री सुदर्शन लाल केवट एवं श्री अंगद प्रसाद कैवर्त ने कहा कि केवट समाज की बेटी ने केवट समाज की ख्याति को छत्तीसगढ़ के कोने कोने में पहुंचाने का काम किया है, अपनी समाज की बेटी पर हमें गर्व है, हम उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं ,सुश्री सीता केवट आज उन बेटियों के लिए रोल मॉडल है जो खेलकूद की रुचि तो रखती है मगर समय रहते भी अपने हौसले को उड़ान नहीं दे पाती, उनके लिए एक बेहतर मौका है कि वह अपने आपको और निखारे कामयाबी की बुलंदियों के आगे अपना नाम कर ले,

जिला मछुआ कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरेला पेड्रा मरवाही छोटेलाल कैवर्त ने कहा कि सुश्री सीता कैवर्त ने हमारे केवट समाज की गौरव को बढ़ाया है, हर बेटी को ऐसे ही पथ पर चलना चाहिए, मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं,

सुश्री सीता केवट की उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान और प्रशस्ति पत्र प्राप्त होने की अपार खुशी जगजाहिर करते हुए केवट समाज के पदाधिकारियों मनीराम केवट, दुर्गा कैवर्त,बिहारी कैवर्त, नरेन्द्र कैवर्त, द्वारे कैवर्त,ने पूरे केवट समाज और जिला गौरेला पेड्रा मरवाही की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया है, पूरे केवट समाज में हर्ष व्याप्त है,