कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़):- प्रदेश में मुख्यमंत्री भुपेश बधेल के मंशा अनुरूप पूरे प्रदेश में गोवर्धन पूजा के दिन को गौठान दिवस के रूप में मनाया गया,जिसमे पाली क्षेत्र के सभी गौठनों मे गोवर्धन एवं गौ माता की पूजा की गई,विखं पाली के ग्राम केराझरिया में ब्लॉक स्तरीय गौठान दिवस मनाया गया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गौ सेवा आयोग सदस्य प्रशांत मिश्रा ने कहा कि गौठान को ग्रामीण अर्थव्यवस्था का आधार और ग्रामीण क्षेत्रों की जीवनधारा के रूप में विकसित करने गौ सेवा आयोग लगातार पहल और प्रयास कर रहा है। आगामी दिनों में कार्ययोजना तैयार कर इसे मूर्त रूप दिया जाएगा ।इसी के तहत प्रत्येक गौठान को ₹10000 मासिक बतौर खर्च सरकार दे रही है। गौठान महज गौशाला नहीं वरन इसे देश की ग्राम्य जीवन चर्या का खूबसूरत प्रतिबिंब होगा जो स्वरोजगार के साथ ग्रामीणों को आत्मनिर्भर भी बनाएगा। सरकार गौ सेवा के प्रति अपने संकल्प को और मजबूती प्रदान करते हुए गौशाला योजना का संचालन भी करने जा रहा है जिसके तहत निजी क्षेत्र में ग्रामीण समूहों में गौशाला का संचालन कर सकते हैं इसके लिए सरकार अनुदान भी देगी।
क्षेत्रीय विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने मुख्यमंत्री श्री बघेल की नरवा घुरवा गरुवा बाड़ी और गौठान योजना एक दूसरे के पूरक हैं जो ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनायेगा।श्रम कल्याण मंडल सदस्य नवीन सिंह ठाकुर से भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गौठान योजना को सरकार की महत्वकांक्षी योजना में से एक बताया एवं स्थानीय स्तर पर गौठान से मिलने वाले लाभ से लोगो को अवगत कराया,ब्लाक स्तरीय गौठान दिवस को जिला पंचायत कोरबा सभापति गणराज सिंह कंवर,जनपद अध्यक्ष दुलेश्वरी सिदार,जनपद उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह,जिला कांग्रेस महामंत्री शैलेश सिंह,ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यशवंत लाल आदि ने भी संबोधित किया, कार्यक्रम में सरपंच संघ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शशि अजय जगत,जनपद सदस्य शशिकला महंत,जनपद सदस्या श्यामा पांडेय,जनपद पंचायत सीईओ वीरेंद्र राठौर, अनिल परिहार,सुरेश गुप्ता,सरपंच सत्यनारायण पैकरा,वरिष्ठ कृषि अधिकारी संदीप सिन्हा, नरेश डिक्सेना, रामेश्वर पड़वार,पूमन पड़वार,जी पी डिक्सेना,रत्ना सूर्यवंशी,डॉ. यू के तंवर,सुरेश यादव,सत्यप्रकाश जायसवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
गौठान के जरिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ बनाने सरकार की पहल : प्रशांत मिश्रा..
केराझरिया में मनाया गया ब्लाक स्तरीय गौठान दिवस