गौ सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा की पहल पर पशु चिकित्सा विभाग आया हरकत में..खरमोरा गौठान में बीमार मवेशियों की सुध लेने पहुंचे चिकित्सक.

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना:- आखिरकार कोरबा का पशु चिकित्सा विभाग हरकत में आ गया है। सरकारी गौठान में 2 मवेशियों की मौत होने पर इसकी जानकारी गौ सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा को होने पर उन्होंने जिला कलेक्टर रानू साहू को इस विषय पर अवगत कराया तथा बीमार पशुओं के इलाज के लिए पशु चिकित्सकों की टीम भेजने के लिए कहा। इस पर कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए निर्देशित किया। आज नगर निगम की टीम के साथ पशु चिकित्सक गोकुल नगर खरमोरा गौठान पहुंचे। उन्होंने यहां मवेशियों की सुध ली जरूरी उपचार दिया गया। प्रशासन ने पशु चिकित्सकों को यहां पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

गोवंश के संरक्षण करने के लिए कई प्रकार की कोशिश छत्तीसगढ़ में की जा रही हैं सड़कों को समस्या रहित बनाने के लिए वहां पर विचरण करने वाले मवेशियों को सीधे गौठान पर रखने की व्यवस्था बनाई गई इसके साथ ही गौठान परिजनों को मल्टी यूटिलिटी सेंटर के रूप में विकसित करने पर भी काम किया जा रहा है यहां पर कई तरह की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं गौठान में रखे जाने वाले मवेशियों को आहार और अन्य मामले में परेशानी ना होने पाए इसके लिए कई तरह की व्यवस्था ठीक करने के दावे किए जा रहे हैं

इन सब के बावजूद कोरबा नगर के अंतर्गत खरमोरा गोकुल नगर में संचालित किए जा रहे गौठान में समस्याएं बढ़ी हुई हैं यहां पर काफी संख्या में मवेशियों को खुरहा नामक बीमारी हो गई है इससे उन्हें चलने फिरने में दिक्कतें हो रही हैं इसी फेर में 2 मवेशियों की मौत हो गई घटनाक्रम को लेकर इस तरह की बातें सामने आई थी कि गौठान में पशु चिकित्सक की ड्यूटी नहीं लगाई जा रही है इससे मवेशियों के बारे में कोई जानकारी प्रशासन के पास तक नहीं पहुंच पा रही है दो मवेशियों की मौत होने और कई मवेशियों के बीमार होने की जानकारी मिलने पर गौ सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा ने संज्ञान लेते हुए उन्होंने इस विषय पर कलेक्टर रानू साहू को अवगत कराया आखिरकार इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए और अगले दिन गोकुल नगर गौठान में पशु चिकित्सक मवेशियों के उपचार के लिए पहुंचे उन्होंने कई घंटे यहां पर बिताया और सभी मवेशियों का स्वास्थ परीक्षण किया इसी के साथ जरूरी उपचार किया गया गौठान के केयरटेकर चेतराम यादव ने बताया की गौ सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा को इसकी जानकारी देते ही पशु चिकित्सा विभाग सक्रिय हुआ और यहां मवेशियों की शुद्ध ली।
इससे पहले चेतराम ने साफ तौर पर बताया था कि गौठान जब से शुरू हुआ है तब से यहां पर पशु चिकित्सकों को कभी भी नहीं देखा गया ।

मवेशियों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा – प्रशांत मिश्रा

गोकुल नगर गौठान परिसर में रखे गए मवेशियों को किसी भी हर हाल में बेहतर रहे इसके लिए जरूरी यह है कि उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाए मवेशियों के लिए जो आहार उपलब्ध कराया जा रहा है वह उन्हें प्राप्त भी हो इसकी चिंता भी की जानी आवश्यक है इससे पहले अनेक मौकों पर यह बात स्पष्ट हो चुकी है की गौठान में रखे गए मवेशियों को लेकर लापरवाही बरती जा रही है और आसपास के कुछ पशुपालक यहां की सुविधा का गैर जरूरी उपयोग करने में लगे हुए हैं ऐसे प्रयासों का उन्मूलन करना भी आवश्यक समझा जा रहा है ऐसा होने पर ही सरकारी योजना के मवेशियों को योजना का सही लाभ मिलना संभव हो सकेगा।