गोवा से लौटे भाटापारा के 132 व्यापारियों में से 12 कोरोना संक्रमित.

बलौदाबाजार(सेंट्रल छत्तीसगढ़): भाटापारा के 12 व्यापारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हाल के दिनों में 132 व्यापारियों का समूह गोवा गया हुआ था, जिनका वापसी हो चुकी है. इन सभी का कोरोना टेस्ट भी किया गया है. हालांकि अभी आधे लोगों की ही रिपोर्ट आई है, जिनमें से 12 व्यापारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बाकी लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

फिलहाल सभी संक्रमितों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है और उनके संपर्क में आने वालों से कोरोना जांच कराने को कहा गया है.

12 businessmen of Bhatapara found corona infected

भाटापारा के 12 व्यापारी कोरोना संक्रमित

इलाके में दहशत

सभी व्यापारी फ्लाइट से गोवा गए थे. अब इनके कोरोना पॉजिटिव होने से इलाके में दहशत है. अभी भी 132 में से आधे लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है. हाल ही में सभी व्यापारी गोवा की यात्रा से वापस लौटे थे, जिसकी शिकायत भी प्रशासन से की गई थी. जिस पर प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी को ट्रेस कर उनकी कोविड टेस्टिंग की गई थी.

रिपोर्ट का इंतजार

भाटापारा SDM इंदिरा देवहारी ने बताया कि सभी दाल और पोहा मिल से जुड़े हुए व्यापारी हैं. 132 में से 65 लोगों का एंटीजन टेस्ट बाबा गरीब दास सेवार्थ चिकित्सालय में कराया गया है. जिसमें 12 पॉजीटिव आए हैं और 67 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट पोहा उद्योग भवन में कराया गया है, जिनकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

गाइडलाइन का पालन करने की अपील

सभी कोरोना संक्रमितों से कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई है. साथ ही SDM इंदिरा देवहारी ने कहा है कि इनकी संपर्क में आने वाले सभी लोग जांच कराएं. SDM ने शहरवासियों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग करने की अपील की है और जिले में धारा 144 का पालन करने को कहा है.